LIVE: बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं लगा जाम, घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक का हाल
नई दिल्ली:
दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है. जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुरुवार देर रात से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी, साथ ही आंधी और बिजली भी चमकी थी.
भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान जाता है. दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी आज भारी बारिश होने का अनुमान है.
जानें कहां-कहां लगा जाम, क्या हैं दिल्ली-NCR के हालात
धौला कुआं
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। वीडियो धौला कुआं के पास शंकर विहार से है। pic.twitter.com/wEcPNYLBpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. धौला कुआं के पास शंकर विहार में ट्रैफिक जाम लग गया है. सड़कों में पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
आईटीओ
जब भी दिल्ली में बारिश होती है तो आईटीओ में लंबा जाम लग जाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घंटों से हो रही बारिश के कारण आईटीओ रिंग रोड़ का इलाका पानी में डूब गया है.
महरौली-बदरपुर तिगरी रोड
#WATCH दिल्ली: शहर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। वीडियो महरौली-बदरपुर तिगरी रोड से है। pic.twitter.com/RyvVSMPmEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
लगातार हो रही बारिश के कारण महरौली-बदरपुर तिगरी रोड पर सुबह से जाम लगा है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुड़गांव
बुधवार रात और गुरुवार सुबह हुई बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी असर पड़ा है और लंबा जाम लग गया है. यहां तक की लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा रहा है.
फरीदाबाद
बारिश की वजह से जलभराव होने के ओल्ड अंडरपास और एनएचपीसी अंडरपास बंद पर पानी भर गया है. जिससे यहां पर यातायात पर असर पड़ा और घंटों से लोग जाम में फंसे हुए हैं.
Video : Gujarat Floods: गुजरात के Vadodara में घर में पानी का सैलाब, महिला अपने 3 बच्चों से दूर रहने को मजबूर