News

LIVE UPDATES: NDTV YUVA Conclave, Anurag Thakur, NDTV Youth Realted Programme – LIVE NDTV YUVA: पीएम मोदी बेस्ट बॉस हैं: एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर



एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव

देश को युवा नई पहचान और दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं. इसी युवा शक्ति पर एनडीटीवी (NDTV India) का आज कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) जानकारी देंगे कि देश के युवा कैसे देश का मान बढ़ा रहे हैं, या युवाओं के विजन के साथ देश कैसे तरक्की कर सकता है. बता दें कि राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक युवा कैसे देश का परचम फहरा रहे हैं, इस कार्यक्रम में बताया जाएगा. राजनीति, सिनेमा, संगीत, कॉमेडी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े यूथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के सचिन पायलट, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिंगर जसलीन रॉयल, स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर और अभिनेत्री अलाया एफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. 

Here are the LIVE updates on NDTV’s Yuva Conclave:


 

NDTV Yuva: “भारत गूगल मैप बना चुका होता”: युवाओं को रोके जाने पर अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, “छोटे शहरों में एक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बनाया जा रहा है. अगर देश के युवाओं को सालों तक रोका नहीं जाता तो कुछ युवा गूगल मैप्स जैसी बड़ी कंपनी बना लेते. एक सफल चंद्रयान मिशन भी भारत की तरक्की को दिखाता है.”

NDTV Yuva Conclave: कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है-अनुराग ठाकुर

 एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने बताया कि विपक्ष युवाओं की नौकरियों को लेकर केंद्र पर क्यों निशाना साध रहा है. विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है, लेकिन यह सच नहीं है. ईपीएफओ खातों में 6 करोड़ 40 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए, 29 करोड़ ई-श्रम कार्ड बनाए गए.  93% अनौपचारिक क्षेत्र, अब यह संगठित हो रहा है. हमने बिना किसी गारंटी के 34 करोड़ मुद्रा लोन दिए. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2013 में कांग्रेस के शासन में महंगाई दर 13% थी, जो आज 5% से भी कम है. अगले 10 सालों में औसत 5.5% के आसपास रहेगी. कोरोना के बावजूद, मोदी सरकार ने मुद्रास्फीति को कंट्रोल में रखा.” 

NDTV Yuva Conclave: युवा का अर्थ है सकारात्मक ऊर्जा, जुनून और प्रतिबद्धता-अनुराग ठाकुर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा, “युवा का अर्थ है सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा, जुनून, नवाचार, सशक्तिकरण, विकास, प्रतिबद्धता.”  हमारे देश में युवा इतने प्रतिबद्ध हैं कि 10 सालों में देश तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप (हब) बन गया है.”

NDTV Yuva Conclave: काम को लेकर पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर
 अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर आपका कोई बॉस है जिसने 23 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है, यहां तक ​​कि जब उसकी मां का निधन हो गया हो, तो यह पीएम की प्रतिबद्धता है.”

मेरे बॉस PM मोदी बेस्ट बॉस-अनुराग ठाकुर

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे बॉस पीएम मोदी सबसे बेस्ट बॉस हैं. उन्होंने पिछले 23 साल से कोई भी छुट्टी नहीं ली.वह काम को लेकर बेहद सख्त हैं.

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर
 एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा का मतलब है ‘पैशन’. भारत आज दुनिया का तीरा सबसे बड़ा स्टार्टअप है.

एनडीटीवी ‘युवा कॉन्क्लेव’: बिहाइंड द सीन्स

Watch: एनडीटीवी ‘युवा कॉन्क्लेव’: बिहाइंड द सीन्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *