Sports

LIVE UPDATES: Heavy Rain In Delhi And Himachal Pradesh, 19 Killed – LIVE UPDATES: मॉनसूनी बारिश से हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही, दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार



दिल्ली से हिमाचल तक भारी बारिश का तांडव

उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बीते दो दिन से मॉनसून (HeavyRain) की बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन इलाकों में अलग-अलग हादसों में 34 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज़्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई है.  हिमाचल में 20, उत्तराखंड में 9 और दिल्‍ली में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्‍ली में यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान को पार कर गया है. पुराने रेलवे पुल पर शाम 5 बजे यमुना का जलस्‍तर 205.40 मीटर दर्ज किया गया. दिल्‍ली में यमुना के जलस्‍तर का खतरे का निशान 205.33 मीटर है. 

हिमाचल के कुल्लू, मनाली और मंडी में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई, जिससे चंडीगढ़-मनाली हाइवे का एक हिस्सा भी बह गया. हिमाचल में भारी बारिश से 700 से ज़्यादा सड़कें बंद हैं. तीन नेशनल हाइवेज पर भी ट्रैफ़िक रोकना पड़ा है. यहां बिजली का संकट भी खड़ा हो गया है. क़रीब 1800 बिजली ट्रांसफ़ॉर्मर ठप्प पड़ गए हैं. राज्य में दो दिन के लिए स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. चंबा, कांगड़ा, मंडी, उना, हमीरपुर, बिलासपुर ज़िलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की आशंका जताई है. शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक- हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अगले दो दिन भी जमकर बारिश होगी. इस पूरे इलाके पर मॉनसून के अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय है, जिसके कारण भारी बारिश हो रही है. इस वजह से यहां के ऊपरी इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पंजाब में लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी स्‍कूलों को 13 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है.  

दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी 12 जोन के लिए जारी किए कंट्रोल रूम नंबर

दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी 12 जोन के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं. इसके तहत जलभराव, पेड़ या बिल्डिंग गिरने या किसी भी अन्य आपात स्थिति में दिल्‍लीवासी इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. 

केंद्रीय कंट्रोल रूम नंबर: 155305, 

पश्चिमी क्षेत्र: 011- 25422700, 25191014 एवं 25191016

मध्य क्षेत्र: 011- 29810705 एवं 29812700

दक्षिणी क्षेत्र: 011- 26522700 एवं 26517191

नजफगढ़ क्षेत्र: 011- 28013283, 28018818 एवं 28011235

सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र 011- 23913773 एवं 23913775

सिविल लाइंस क्षेत्र: 011- 23942700 एवं 23923992

नरेला क्षेत्र: 011- 27283261, 27283783 एवं 27283785

रोहिणी क्षेत्र: 011- 27042700, 27050132 एवं 27050133

करोल बाग क्षेत्र: 011- 25812700 एवं 25754341

केशवपुरम क्षेत्र: 011- 27183146, 27183147 एवं 27183148

शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र: 011- 66667391, 66667392,66667393 एवं 66667394

शाहदरा उत्तरी क्षेत्र: 011- 22822700, 22831947 एवं 8860550590 

दिल्ली वासी अपनी शिकायतें निगम की 311 ऐप पर भी दर्ज करा सकते हैं, ऐप को प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. 

दिल्ली में नर्सरी से लेकर 5वीं तक के सभी सरकारी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे

दिल्‍ली में नर्सरी से लेकर 5वीं तक के सभी सरकारी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. छठी क्‍लास से ऊपर की क्‍लास के सीाी बच्‍चों के लिए सरकारी स्‍कूल नियमित रूप से चलेगा. साथ ही प्राइवेट स्कूलों के लिए भी शिक्षा निदेशालय ने यही सलाह मानने के निर्देश दिए हैं. 

दिल्‍ली में कल बंद रहेंगे एमसीडी के स्‍कूल

दिल्‍ली में मंगलवार को भी एमसीडी के स्‍कूल बंद रहेंगे. साथ ही एमसीडी से मान्‍यता प्राप्‍त सभी स्‍कूलों को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है. दिल्‍ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने खराब मौसम के चलते यह फैसला किया है. 

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 45 लाख क्‍यूसेक पानी

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से कल रात 1 बजे से अब तक करीब 45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते दिल्‍ली में यमुना का जलस्‍तर बढ़ा है और हालत बिगड़े हैं. दिल्‍ली में यमुना नदी का जलस्‍तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. शाम सात बजे यमुना का जलस्‍तर 205.64 मीटर दर्ज किया गया. 

दिल्‍ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, जलस्‍तर बढ़कर 205.64 मीटर हुआ

दिल्‍ली में यमुना नदी का जलस्‍तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. शाम सात बजे यमुना का जलस्‍तर 205.64 मीटर दर्ज किया गया. दिल्‍ली में यमुना का हाइस्ट फ्लड लेवल 207.49 मीटर है. 206 मीटर के स्तर को पार करते ही यमुना के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू हो जाता है. 11 जुलाई को अल सुबह 3 बजे यमुना का जलस्तर 206.65 मीटर पहुंचने की आशंका है.  दिल्‍ली में यमुना के जलस्‍तर का खतरे का निशान 205.33 मीटर है. 

दिल्‍ली में बारिश के कारण आज 13 जगहों पर जलजमाव, एक स्‍थान पर हुआ बड़ा गड्ढा

दिल्‍ली में बारिश को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेटिन जारी किया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि 13 स्‍थानों पर आज जलजमाव रहा. वहीं एक स्‍थान पर पेड़ गिरे और एक जगह पर बारिश के चलते बड़ा गड्ढा हो गया. साथ ही बताया कि भारी बारिश में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने और जलजमाव में फंसे वाहनों को निकालने के लिए सड़कों पर 3 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

शिमला-चंडीगढ़ हाइवे भारी बारिश के चलते बंद

भारी बारिश के चलते शिमला-चंडीगढ़ हाईवे दत्यार में अवरुद्ध हो गया है. आईपीएस सतवंत अटवाल ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया है कि वैकल्पिक रास्ते भी बंद होने से चंडीगढ़ से शिमला आना-जाना बंद हो गया है. हाईवे को खुलने में कम से कम 5 घंटे का वक्‍त लगेगा. 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और जिला अदालतें मंगलवार को रहेंगी बंद

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते वकीलों, कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और जिला न्‍यायालयों में मंगलवार को अवकाश की घोषणा की गई है. 

बारिश के चलते मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, 4 लोग गंभीर घायल

हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शौलाना में एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई. छत के नीचे तीन बच्चों सहित 6 लोग दब गये. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने छत में दबे लोगों को बाहर निकाला. जिनमें दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है. इसके अलावा 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. 

अलर्ट है दिल्ली सरकार : सौरभ भारद्वाज

दिल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्‍ली सरकार अलर्ट पर है. यमुना का पानी जैसे ही 206 मीटर से ऊपर जाएगा, हम लोगों को वहां से शिफ्ट करना शुरू कर देंगे. उन्हें सुरक्षित तरीके से रिलीफ कैंप में ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले हमें लग रहा था कि 11 जुलाई को जलस्तर 205 मीटर को पार करेगा, लेकिन यह आज ही 205 मीटर को पार कर गया है, क्योंकि हरियाणा से ज्‍यादा पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार पूरी तरह से स्थिति पर काबू पाने के लिए तैयार है.

दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पार हुआ

दिल्‍ली में यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान को पार कर गया है. पुराने रेलवे पुल पर शाम 5 बजे यमुना नदी का जलस्‍तर 205.40 मीटर दर्ज किया गया. दिल्‍ली में यमुना के जलस्‍तर का खतरे का निशान 205.33 मीटर है. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने बुलाई बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने बैठक बुलाई है. पंजाब में लगातार हो रही बारिश से 7 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें पठानकोट, तरनतारन, फरीदकोट, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर और रूपनगर जिले शामिल हैं.  रूपनगर जिले में अब तक पंजाब में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां पर 668 एमएम बारिश हुई है. 

दिल्ली : दीवार गिरने से पार्किंग अटेंडेंट की मौत, दुकान मालिक घायल

दिल्‍ली के सुंदर नगर इलाके में भारी बारिश के चलते एक दीवार गिरने से 32 साल के एक पार्किंग अटेंडेंट की मौत हो गई, जबकि एक पान की दुकान का मालिक घायल हो गया. 

हिमाचल प्रदेश : मंडी के विक्टोरिया ब्रिज और पंचवख्त्र मंदिर के आसपास नदी का तेज बहाव

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्‍यास नदी बहुत तेजी से बह रही है. विक्‍टोरिया ब्रिज और पंचवख्‍त्र मंदिर के आसपास नदी का बहाव बहुत तेज है. 

मंडी में आज 80 लोगों को बचाया गया : पुलिस

एसएसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने कहा कि हमने आज 80 लोगों को बचाया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति खराब है. हमारी टीम अलर्ट पर है और हम ब्यास नदी के किनारे के इलाकों की समीक्षा कर रहे हैं. 

हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी का किया दौरा

भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भारी बारिश से पैदा हुई परिस्थितियों की समीक्षा के लिए मंडी का दौरा किया. 

भारी बारिश और वर्षाजनित हादसों में अब तक 34 लोगों की मौत
देश में भारी बारिश और वर्षाजनित हादसों में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्‍यादा मौतें हिमाचल में हुई है. हिमाचल में वर्षाजनित हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई है, वहीं उत्तराखंड में 9 और दिल्‍ली में 5 लोगों की मौत हुई है. 

पंजाब में सभी स्कूल 13 जुलाई तक बंद किए गए

पंजाब में लगातार बरसात और जलभराव की स्थिति के चलते पंजाब सरकार ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों को 13 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है. 

करनाल के कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुसा
हरियाणा के करनाल के कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुस गया है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है. NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पंजाब की कई नदियां खतरे के निशान पर
राज्य में बारिश से बनी स्थिति पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मेरी कल गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई. उन्होंने बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछा, तो हमने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर हम उनसे संपर्क करेंगे. पटियाला से सूचना है कि वहां नदी खतरे के स्तर तक पहुंच गई है, वैसे ही घग्गर दरिया भी खतरे के निशान के करीब है. अगर जरूरत पड़ी, तो NDRF की टीमें तैयार हैं और सेना ने भी कई स्थानों पर अपने शिविर लगाए हैं. 

3 दिनों में हिमाचल प्रदेश में 200MM बारिश
हिमाचल प्रदेश के शिमला में IMD निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पिछले 3 दिनों में हिमाचल प्रदेश में 200MM बारिश हुई है. 10 जिलों में रिकार्ड स्तर पर बारिश हुई है. आज सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल से बारिश में काफी कमी आ जाएगी. 2-3 दिन मानसून कमजोर रहेगा. 

हिमाचल में लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जा रहा…
हिमाचल प्रदेश  के मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि यहां सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है. कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं. जहां-जहां लोगों को खतरा है, वहां से हमने उन्हें निकाला है. अभी भी लोगों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया जारी है.   

दिल्‍ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है.

उत्तराखंड के DGP की लोगों से अपील…

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया था. पूरे उत्तराखंड में कहीं रेड अलर्ट, तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. इसमें एक दिन बीत गया है जो बहुत भारी रहा. कई रास्ते बंद हो गए हैं, नदियां खतरें के निशान पर हैं और कहीं-कहीं जानमाल की हानि भी हुई है. हमारा लोगों से अनुरोध है कि 13 तारीख तक अपनी यात्रा संभल कर करें.

दिल्ली में आज 12cm तक बारिश की उम्मीद

दिल्ली में IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि हम दिल्ली में आज 12cm तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं. आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी. 

नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में पुल ढहा
हिमाचल प्रदेश के सोलन में भारी बारिश के कारण नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में पुल ढह गया.

दिल्‍ली में बाढ़ आने की आंशका कम.. CM केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा बारिश हुई है, कई सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भी काफी पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन दिल्‍ली में बाढ़ आने की आशंका कम है, लेकिन इसके बावजूद हमारी तैयारी पूरी है. 

देशभर में पिछले 3 दिनों में 28 लोगों की मौत
देशभर में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्‍खलन के दर्जनों मामले सामने आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में अभी तक 28 लोगों की मौत की खबर है. हिमाचल प्रदेश में 14, उत्‍तराखंड में 9 और दिल्‍ली में 5 लोगों की मौत की हुई है.  

दिल्‍ली-एनसीआर हो रही बारिश
दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. ये लगातार तीसरा दिन है, जब बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच संपर्क के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है.

सीएम केजरीवाल की बारिश के हालात पर बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश से बने हालात पर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ बैठक की. सीएम केजरीवाल ने रविवार को भी सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर उन्‍हें फील्‍ड में उतरकर लोगों की मदद करने के लिए कहा था. 

ओडिशा में आज होगी सामान्‍य बारिश
IMD निदेशक एच.आर. बिस्वास ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ओडिशा के कुछ स्थानों में बारिश हुई है. आज कम बारिश होगी. कल से कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अभी कुछ दिन बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

सरकार को समय रहते इंतजाम करना चाहिए था : जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर का कहना है, “इस बार बारिश से अभूतपूर्व नुकसान हुआ है…पूरे के पूरे गांव खाली कराए जा रहे हैं, हिमाचल प्रदेश में ऐसे हालात पहली बार देखने को मिल रहे हैं. सरकार को समय रहते इंतजाम करना चाहिए था…मुझे लगता है कि इस बार इसे थोड़ा लापरवाही से लिया गया…लेकिन मैं एनडीआरएफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उन सभी टीमों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने लोगों को बचाने के लिए काम किया है. मैंने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ विस्तृत बातचीत की. उन्होंने भी राज्य के लिए अपनी चिंता व्यक्त की और लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया. हमने पार्टी में सभी को लोगों को हर संभव मदद देने का आदेश दिया है. मैंने पीएमओ से भी बात की और उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में सारी जानकारी दी. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के थुनाग क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ…मैं मंडी और कुल्लू दोनों का दौरा करने की कोशिश करूंगा.”

मंडी में बारिश का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश का दौर जारी है. विक्टोरिया ब्रिज और पंचवख्त्र मंदिर के आसपास ये ताजा स्थिति है. 

अलर्ट पर दिल्‍ली
दिल्‍ली की पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री आतिशी ने बताया कि बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है, अगर ज़रूरत हो तो रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हमारी बोट तैयार हैं. पिछले दो दिनों में ही यमुना में 8-10 फीट पानी बढ़ गया है. अगले 24 घंटे में 10-12 फीट पानी बढ़ेगा. अनुमान है कि तक़रीबन तीस हज़ार लोगों को इवैक्वेट करना पड़ेगा. उसके लिए पूरे अरेंजमेंट किए गए हैं. दो-दो किमी पर रेस्क्यू बोट स्टेशन किया गया है. शायद उसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार अलर्ट है.

भूस्खलन से मार्ग पर यातायात अवरुद्ध
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गम्ब्रोला पुल के पास भूस्खलन से मार्ग पर यातायात अवरुद्ध गया.

चंडीगढ़ में भारी बारिश
चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्‍या देखने को मिल रही है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. 

दिल्‍ली में बाढ़ की चेतावनी
दिल्ली सरकार ने हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड बराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की चेतावनी जारी की है. निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने बताया कि बारिश के कारण पीछे से यमुना नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. कल सुबह तक जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच जाएगा. हमने स्थिति पर नजर बनाई हुई है. जो लोग पानी के करीब रहते हैं उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है. 

हिमाचल में आज और कल बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज
हिमाचल प्रदेश मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि बारिश के कारण जो क्षति हुई है उस कारण शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाते हुए हमने निर्णय लिया कि हमारे स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, क्योंकि 10 और 11 को रेड अलर्ट है. हम स्थिति की समीक्षा करेंगे, ताकि हम आगामी निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ले… हमारी लोगों से अनुरोध है कि यदि जरूरत ना हो तो बाहर ना निकले क्योंकि 1-2 दिन ऐसी स्थिति बनी रहेंगे.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बहा…
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सड़क बह जाने के बाद रामबन के चंबा सेरी में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है.

CM खट्टर ने अपने सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम किये रद्द
राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और राज्य भर में बारिश के कारण बनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए सिविल सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित हैं.

हिमाचल CM सुक्खू ने की ये अपील
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में हुए हादसों पर शोक व्यक्त किया और कहा, “मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा.”

अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत
उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बीते दो दिन से मॉनसून की बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन इलाकों में अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज़्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई है. हिमाचल के कुल्लू, मनाली और मंडी में कई जगह भू स्खलन की घटनाएं हुई, जिससे चंडीगढ़-मनाली हाईवे का एक हिस्सा भी बह गया. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *