Sports

Live Updates: 77th Independence Day Celebrations, PM Narendra Modi To Address Nation, 15 August – LIVE 77वां स्वतंत्रता दिवस : इस कालखंड के फैसले हजार साल का स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे: लाल किले से बोले पीएम मोदी



देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस….

भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं.  इससे पहले  77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया. ऐसी उम्मीदें हैं कि पीएम मोदी अगले साल के आम चुनाव से पहले कुछ प्रमुख घोषणाएं करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्‍ली सहित देशभर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पुख्‍ता इंतजाम किया गया है.

झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं. छोटे-छोट गांव, कस्बे के नौजवान, हमारे बेटे-बेटियां आज कमाल दिखा रहे हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, आज अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, ये देश आसमान से ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है. 

देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है – ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.

भारत के अमृतकाल का यह पहला वर्ष है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसे कालखंड में जी रहे हैं, हमारा सौभाग्य है कि भारत के अमृतकाल का यह पहला वर्ष है. या तो हम जवानी में जी रहे हैं या मां भारत की गोद में जन्म ले चुके हैं. मेरे शब्द लिखकर रखिए, इस कालखंड में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे, त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे, आने वाले एक हजार साल का देश का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है. इस कालखंड में होने वाली घटनाएं आगामी एक हजार साल के लिए प्रभाव पैदा करेंगी. देश पंच प्रण को समर्पित होकर एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा- इतिहास में कुछ पल अमिट छाप छोड़कर जाते…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो अमिट छाप छोड़कर जाते हैं. उनका प्रभाव सदियों तक रहता है और कभी-कभी शुरुआत में वे बहुत छोटे लगते हैं, लेकिन बाद में अनेक समस्याओं की जड़ बन जाते हैं. हमें याद है 1,000-1200 साल पहले इस देश पर आक्रमण हुआ. एक छोटे से राज्य में छोटे से राजा की पराजय हुई. लेकिन तब पता तक नहीं था कि एक घटना भारत को हजार साल की गुलामी में फंसा देगी और हम गुलामी में जकड़ते गए. जो आया, लूटता गया.

भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है. ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है. 

देशभर के लोग मणिपुर के लोगों के साथ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला. मां-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज वहां स्थिति सामान्य हो रही. शांति लौट रही. केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाली के लिए काम कर रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है. 

प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किये- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं. 

शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने देश की आजादी में अपना बलिदान न दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू के नेतृत्व में असहयोग का आंदोलन और भगत सिंह, राजगुरू जैसे अनगिनत वीरों का बलिदान…उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने देश की आजादी में अपना बलिदान न दिया हो. देश की आजादी की जंग में जिस-जिस ने बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है, मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन, उनका अभिनंदन करता हूं. 

हम आज आजादी का पर्व मना रहे, देश के कोटि-कोटि जनों को नमन – PM मोदी
इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन… आज आजादी का पर्व मना रहे हैं. मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. 

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
“मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश को आजादी दिलाने में देश के हर शख्‍स ने अपना योगदान दिया है.”   

PM मोदी ने कहा- दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र…
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश. इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का राष्‍ट्र को संबोधन
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन. 

पीएम मोदी लाल किला पहुंचे
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी लाल किले पहुंच गए हैं. ऐसी उम्मीदें हैं कि पीएम मोदी अगले साल के आम चुनाव से पहले कुछ प्रमुख घोषणाएं करेंगे. 

PM मोदी का बापू को नमन
 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया.

जयपुर में इमारतें तिरंगे के रंग में जगमगाईं
राजस्थान के जयपुर में इमारतें तिरंगे के रंग में जगमगा उठीं. शहर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे के रंगों वाली लाइटों से सजाया गया.

गुजरात: वलसाड में इमारतें तिरंगे रंग में जगमगाई.

मदुरै में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा ने नृत्य प्रदर्शन किया
मदुरै: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा ने नृत्य प्रदर्शन किया.

15 अगस्त लाल किले का कार्यक्रम

6. 50  गार्ड ऑफ ऑनर फॉर्म्स अप

6.55 बजे रक्षा सचिव का आगमन

6. 56 से 7 बजे तक तीनो सेना प्रमुख और सीडीएस का आगमन

7 .08  रक्षा राज्य मंत्री का आगमन

7.11  रक्षा मंत्री का आगमन

7.18  रक्षा मंत्री लाहौर गेट पर पीएम मोदी को रिसीव करेंगे

7.30 प्रधानमंत्री को 21 तोप की सलामी दी जाएगी, पीएम तिरंगा फहराएंगे 

7.33 प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे झंडा फहराएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे झंडा फहराएंगे और फिर देश को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और नौकरशाहों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को पूरी दिल्ली में कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 10,000 से अधिक कर्मी ऐतिहासिक लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. इसी जगह यानि लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

दिल्ली की सुरक्षा में 40,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात

दिल्ली पुलिस ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. दिल्ली की सुरक्षा में 40,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
प्रधानमंत्री आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी और फिर भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया.

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. 

77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज, प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे
15 अगस्त 2023 यानी आज भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये दिन भारतीय नागरिकों के लिए बेहद खास है. इस मौके पर पीएम मोदी देश को लाल किले संबोधित करेंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *