Sports

LIVE Updates: भारत सरकार आधार सिस्टम लाने में घबराई नहीं : NDTV वर्ल्ड समिट में नोबल विजेता पॉल माइकल रोमर



पीएम मोदी ने कहा, “अब सफलता का मापदंड ये नहीं है कि हमने क्‍या पाया, बल्कि हमारा आगे का लक्ष्‍य है कि हमें कहां पहुंचना है. हम उस ओर देख रहे हैं. कहां तक पहुंचे, कितना पहुंचे, कितना बाकी है, यानि एक नई अप्रोच के साथ मैं पूरी सरकारी मशीनरी के साथ काम ले रहा हूं. अब भारत फॉरवर्ड लुकिंग के साथ आगे बढ़ रहा है. 2027 तक विकसित भारत का संकल्‍प भी इसी सोच को दिखाता है. अब हम देखते हैं कि विकसित भारत का जो हमारा संकल्‍प है, उसकी कितनी राह हमने तय कर ली है.”  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *