Sports

LIVE: PM Modi On UAE Visit, Ahlan Modi And Hindu Temple In Abu Dhabi – PM Modi UAE Visit Live Updates: पीएम मोदी ने UAE में पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन


PM Modi UAE Visit Live Updates: पीएम मोदी ने UAE में पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन

PM Narendra Modi UAE Visit News Live: पीएम मोदी के यूएई दौरे का आज दूसरा दिन है

PM Modi in UAE Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिन के दौरे पर मंगलवार को UAE पहुंचे. आज यानी कि बुधवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में कृत्रिम रूप से बनाई गई गंगा, यमुना नदी में जल भी अर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर भी छुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों से मुलाकात भी की.

LIVE UPDATES:

अबू धाबी में पत्थरों से बने पहले हिंदू मंदिर की वास्तुकला में यूएई की झलक

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करने वाले सात शिखर, ऊंटों की नक्काशी और राष्ट्रीय पक्षी बाज अबू धाबी में पत्थरों से बने पहले हिंदू मंदिर में मेजबान देश की झलक पेश करते हैं. दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.

VIDEO में देखें यूएई का पहला हिंदू मंदिर

‘वैश्विक आरती’ में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वैश्विक आरती’ में भाग लिया, जो दुनियाभर में बीएपीएस के 1200 से अधिक मंदिरों में एक साथ आयोजित की गई. 

PM मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर पहुंचे

मुस्लिम राजा की जमीन, ईसाई आर्किटेक्चर : कुछ ऐसे 700 करोड़ में बना UAE का पहला हिंदू मंदिर
 पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में हैं. प्रधानमंत्री एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 42 देशों के प्रतिनिधि वहां मौजूद रहेंगे. बीएपीएस मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख ज़ायद हाईवे पर बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

700 करोड़ रुपए में बना अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर
बीएपीएस मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख ज़ायद हाईवे पर बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. मंदिर को बनाने में करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर की भव्यता को और बढ़ाने के लिए इसमें संगमरमर का प्रयोग किया गया है.

27 एकड़ जमीन पर बना है मंदिर
मंदिर को करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक साढ़े 13 एकड़ इलाके में मंदिर बनाया गया है तो वहीं बाकी बचे साढ़े 13 एकड़ जमीन पर पार्किंग एरिया बनाया गया है. मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था.  संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने बीएपीएस मंदिर के लिए जमीन दान की है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *