Sports

LIVE: , ये बड़े सपनों और बोल्ड फैसलों का वक्त…; अमेरिकी संसद कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन



वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति पद को दूसरी बार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं. संसद पहुंचने पर ट्रंप का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया गया. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को इन्विटेशन दिया है. जिनमें फायर फाइटर्स की फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली को आमंत्रित किया है. ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं.

Trump Congress Speech LIVE: 

8:06-  ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैंने अब तक लगभग 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन किए और छह हफ्ते पहले पद संभालने के बाद 400 से ज्यादा कार्यकारी कदम उठाए हैं. हमारी 43 दिन की सरकार देश के इतिहास में सबसे सफल रही है. सात ही ये भी दावा किया कि जॉर्ज वाशिंगटन का कार्यकाल ‘नंबर दो’ था, जबकि उनका सबसे ऊपर है.

Latest and Breaking News on NDTV

8:00- ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी घोषित कर दीहै और “हमारे देश पर आक्रमण को रोकने” के लिए अमेरिकी सेना और पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया है. उनका दावा है कि जो बाइडेन के शासन में, हर महीने सैकड़ों हज़ारों अवैध क्रॉसिंग” होती थीं. उनका कहना है कि आज रात उनके सामने डेमोक्रेटिक को देखकर उन्हें एहसास हुआ कि “मैं उन्हें खुश करने या उन्हें खड़ा करने या मुस्कुराने या ताली बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता”“यह बहुत दुखद है. आपको ऐसा नहीं होना चाहिए,” 

Latest and Breaking News on NDTV

7:56- ट्रंप ने कहा कि हमने बेहतरीन काम किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. ट्रंप ने कहा कि हमारा कार्यकाल सफल रहा. अमेरिका की वापसी हो चुकी है. अमेरिका फिर पुरानी गति पर आ चुका है. हमें चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश मिला है. मैंने 100 एग्जिक्युटिव ऑर्डर पर साइन किए. लोगों ने मुझे जो करने के लिए चुना है मैं वो ही कर रहा हूं. सत्ता में आने के बाद हमारा पहला महीने आज के इतिहास में सबसे सफल पहला महीना रहा है. हम इसे और सफलतापूर्ण बनाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

7:51-  अमेरिकी संसद में ट्रंप ने कहा कि हमारा जोश वापस आ गया है, हमारा गौरव वापस आ गया है, हमारा आत्मविश्वास वापस आ गया है, और अमेरिकी सपना पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और बेहतर हो रहा है, अमेरिकी सपना “अजेय” है और देश “वापसी की कगार पर है.” ट्रंप ने कहा कि हमनें गैर-कानूनी तरीके से घुसने वाले लोगों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सेना लगाई. और हमारे कार्यकाल में ये अब तक का सबसे कम है. जो लोग ऐसे आते थे उन्होंने मेरी बात सुनी और वो नहीं आए. जो बाइडेन जो अब तक के सबसे बेकार राष्ट्रपति रहे उनके कार्यकाल में ये लोग गैरकानूनी तरीके से घुस रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

7;49- अमेरीकी संसद कांग्रेस को संबोधित करने से पहले ट्रंप ने लोगों का जताया आभार

Latest and Breaking News on NDTV

7:44- अमेरिकी राष्ट्रपति जैसे ही कांग्रेस में दाखिल हुए, वैसे ही वहां खड़े नेताओं पर और गेस्ट ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

Latest and Breaking News on NDTV

7:38- कांग्रेस के दोनों सदनों के कई डेमोक्रेट्स ने ऐलान किया है कि वे ट्रंप संबोधन में शामिल नहीं होंगे. इनमें सीनेटर मार्टिन हेनरिक, पैटी मरे, डॉन बेयर, एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज, बेका बालिंट, डायना डेगेट जैसे नेता शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:31- कुछ डेमोक्रेट, यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने के लिए नीले और पीले रंग के स्कार्फ और टाई पहन कर संसद में पहुंचे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:28- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस में अपने संबोधन में कह सकते हैं कि ‘अमेरिकी सपने को रोका नहीं जा सकता.

Latest and Breaking News on NDTV

7:25- ट्रंप अब थोड़ी ही देर में अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं, उनके इस संबोधन को सुनने के लिए तमाम गेस्ट संसद में पहुंच चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:21- टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी यूएस कांग्रेस पहुंच हैं. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से थोड़ी ही देर में कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. मस्क ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:10- स्पेशल गेस्ट में  हेलेन कॉम्पेरेटोरे और उनकी बेटियां एलिसन और कायली शामिल हैं. हेलेन कॉम्पेरेटोरे फायर फाइटर कोरी कॉम्पेरेटोरे की पत्नी हैं, जिनकी हत्या उस बंदूकधारी ने की थी, जिसने जुलाई 2024 में बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप पर गोली चलाई थी. ट्रंप उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.

Latest and Breaking News on NDTV

7:05- इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक फायर फाइटर का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

7:00- अमेरिकी संसद में ट्रंप का यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिकी सरकार रूस-यूक्रेन वॉर और मिडिल ईस्ट में संघर्ष को खत्म करने और फेडरल सरकार में बदलाव पर तवज्जों दे रही है. ट्रंप अपने संबोधन में टैरिफ, अप्रवासी समस्या, USAID फंडिंग, मस्क के DoGE विभाग की वर्किंग जैसे उन तमाम मुद्दों पर बोल सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

6:55- अमेरिकी कांग्रेसी जैक नून ने कहा कि आज रात, हमें राष्ट्रपति ट्रंप तीन प्रमुख मुद्दों पर सुनने का एक शानदार अवसर मिलने वाला है . अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना…ट्रंप प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि हम अमेरिकियों को प्राथमिकता देने में सक्षम रहे हैं…”

Latest and Breaking News on NDTV

6:50- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में बताएंगे कि इन 44 दिनों में उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के लिए उनकी सरकार ने क्या-क्या बड़े कदम उठाए हैं. भारतीय समय के मुताबिक ट्रंप यह संबोधन सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

6:40- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को संबोधित करने जा रहे हैं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यूएस कांग्रेस में यह उनका पहला संबोधन होगा. आपको बता दें कि अमेरिका की संसद को ही कांग्रेस कहा जाता है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *