News

List Of Leaders And Parties Taking Part In INDIA Alliance Meeting In Mumbai


INDIA Meeting Leaders List: इंडिया गठबंधन के दो दिवसीय महामंथन के लिए मुंबई (Mumbai) में विपक्ष के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग गया है. गुरुवार (31 अगस्त) से शुरू हुई विपक्षी गठबंधन की ये अहम बैठक दो दिनों तक चलने वाली है. इस बैठक में विपक्ष का कुनबा भी बढ़ गया है. 26 दलों के महागठबंधन में अब पार्टियों की संख्या 28 हो गई है. 

मुंबई में हो रही इस बैठक में विपक्षी नेता अगले साल के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगें और अन्य एजेंडों को अंतिम रूप देंगे. आपको बताते हैं कि इस बैठक में कौन-कौन से पार्टी के कौन से नेता शामिल हो रहे हैं. 

बैठक की मेजबान शिवसेना (यूबीटी)
उद्धव ठाकरे
आदित्य ठाकरे
संजय राऊत

कांग्रेस 
सोनिया गांधी
राहुल गांधी
मल्लिकार्जुन खरगे
के.सी वेणुगोपाल

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 
ममता बनर्जी
डेरेक ओ’ब्रायन
अभिषेक बनर्जी

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
एम.के. स्टालिन
टी.आर बालू

आम आदमी पार्टी (आप)
अरविंद केजरीवाल
भगवंत मान
संजय सिंह
राघव चड्ढा

जनता दल (यूनाइटेड)
नीतीश कुमार
ललन सिंह
संजय कुमार झा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
लालू प्रसाद यादव
तेजस्वी यादव
मनोज झा
संजय यादव

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)
हेमन्त सोरेन
अभिषेक प्रसाद
सुनील कुमार श्रीवास्तव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
शरद पवार
सुप्रिया सुले
जयन्त पाटील

समाजवादी पार्टी (सपा)
अखिलेश यादव
रामगोपाल यादव
किरणमय नंदा
अबू आज़मी

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)
जयन्त सिंह चौधरी
शाहिद सिद्दीकी

अपना दल (कामेरवाड़ी)
कृष्णा पटेल
पंकज निरंजन

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)
फारूक अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)
महबूबा मुफ्ती
इल्तिजा मुफ्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
सीताराम येचुरी
अशोक धावले

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
डी.राजा
बिनॉय विश्वम
भालचन्द्र कांगो

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) 
मनोज भट्टाचार्य

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 
जी देवराजन

मरुमलार्ची द्रविया मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) 
वाइको एमपी

विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) 
थोल. तिरुमावलवन
एम.दयालन
डॉ. डी. रविकुमार

कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)
ईश्वरन रामासामी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) लिबरेशन
दीपंकर भट्टाचार्य
वी. अरुण कुमार

मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
एम.एच.जवाहिरुल्लाह

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
कादर मोहिदीन
पी.के कुन्हालीकुट्टी
सैयद सादिक अली शिहाब थंगल

केरल कांग्रेस (एम)
जोस के मणि

केरल कांग्रेस- जे
पी.सी. थॉमस

पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया 
जयन्त पाटील 

ये भी पढ़ें- 

Parliament Special Session: केंद्र ने बुलाया पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र, इन मौकों पर पहले भी हो चुका आयोजित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *