Light To Moderate Rain Likely In Delhi In Next 5 Days, IMD Issues Orange Alert
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है.
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/hXjUbK621q
— ANI (@ANI) June 30, 2023
आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि इस बीच, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी मौसम से जुड़ी चेतावनी के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है जिसमें ‘ग्रीन’ का अर्थ है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, ‘येलो’ का अर्थ है कि नजर रखें और अद्यतन जानकारी लेते रहें, ‘ऑरेंज’ का अर्थ है कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और ‘रेड’ का अर्थ है कि अविलंब कार्रवाई करें.
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता जो सुबह 8.30 बजे 100 प्रतिशत थी, शाम 5.30 बजे 70 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 101 दर्ज किया गया जो कि मध्यम की श्रेणी में आता है.
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 30 जून से दो जुलाई तक वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें –
— कैबिनेट में फेरबदल को लेकर LG-केजरीवाल में तनातनी, आतिशी को मिल सकता है अतिरिक्त प्रभार
— शरद पवार ने UCC पर मांगा स्पष्टीकरण, संसद और विधासभा में महिला आरक्षण लागू करने पर दिया जोर