News

Lawrence Bishnoi Threat Case did Pappu Yadav really start crying Know The Truth About It


Lawrence Bishnoi Threat: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ‘जेड’ सुरक्षा की मांग की है. मौजूदा वक्त में उनको ‘वाई’ कैटगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा के लिए चिंता जताते हुए अपनी याचिका में तत्काल सुरक्षा की मांग की है.

इन सब के बीच पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मिली कथित धमकी के बाद रोने लगे. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस को चुनौती देने के बाद पप्पू यादव की पिटाई कर दी गई.

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

दि लल्लनटॉप के पड़ताल में बताया गया कि जो वीडियो शेयर करके वायरल किया जा रहा है, उसी तरह का एक वीडियो 6 सितंबर 2018 को लाइव सिटीज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं, “मैंने एसपी, आईजी और सीएम को फोन किया और किसी ने फोन नहीं उठाया. सीएम के पीए ने फोन उठाया तो मैंने उनसे कहा कि किस तरह से मारा बता नहीं सकता.” इतना कहकर वो रोने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर कही थी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया करने की बात

इसकी जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि 6 साल पुराना है. इससे पहले पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था और कहा था कि अगर कानून उन्हें मौका दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस के गैंग का सफाया कर देंगे. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उनको कथित तौर पर धमकी भरा फोन आया जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को धमकी दे PM नरेंद्र मोदी-अमित शाह को भी चैलेंज कर रहा लॉरेंस बिश्नोई?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *