Lawrence Bishnoi Hit List Salman Khan Aftab Poonawala Munawar Faruqui Baba Siddique
Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम हाल ही में फिर से चर्चा में आया है जब इसने मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली. 700 से ज्यादा सदस्य होने का दावा करने वाला ये गैंग न केवल अपने पुराने दुश्मनों के खिलाफ एक्टिव है बल्कि अब इसमें नए नाम भी जुड़ने लगे हैं. आइए जानते हैं कि लॉरेंस के हिट लिस्ट में अब तक कौन-कौन से नाम शामिल हैं.
सलमान खान का नाम हमेशा से ही बिश्नोई गैंग के दुश्मनों की लिस्ट में रहा है. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान की जेल यात्रा के बाद बिश्नोई समाज से हुई उनकी अनबन ने इस दुश्मनी को और बढ़ा दिया. हालांकि सलमान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन बिश्नोई गैंग के लिए ये मुद्दा हमेशा विवादों में बना रहा.
जीशान सिद्दीकी और उनकी हत्या
बाबा सिद्दीकी के बेटे और वर्तमान विधायक जीशान सिद्दीकी भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे. गैंग के दोषियों ने यह कबूल किया है कि जीशान को भी निशाना बनाया गया था, लेकिन उनकी हत्या से पहले ही पिता की हत्या हो गई. इस घटना ने गैंग की सक्रियता को और भी बढ़ा दिया.
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने बढ़ाई अपनी सुरक्षा
हाल ही में ये जानकारी सामने आई कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में हैं. मुनव्वर के शो में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद मुनव्वर ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी और अब सार्वजनिक स्थानों पर वह भारी सुरक्षा घेरे में नजर आते हैं.
सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर और मिड्डुखेड़ा हत्याकांड का कनेक्शन
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम भी बिश्नोई गैंग से जुड़ने की खबरें आई. जब यह दावा किया गया कि शगुन ने बिश्नोई गैंग के करीबी सहयोगी विक्की मिड्डुखेड़ा के हत्यारों को शरण दी थी। इसके बाद बंबीहा गैंग के सदस्य कौशल चौधरी का नाम भी सामने आया जो मिड्डुखेड़ा के हत्यारों को हथियार सप्लाई करने में शामिल था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में शामिल हुआ एक और नाम
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला. जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद आफताब को भी गैंग से धमकियां मिल रही हैं. पिछले महीने एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि उसे बिश्नोई गैंग से खतरा है. ऐसे में तिहाड़ जेल में उसकी सुरक्षा को लेकर अब समीक्षा की जा रही है.
नए दुश्मनों के साथ बढ़ती है गैंग की ताकत
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हिट लिस्ट में लगातार नए नाम जुड़ते जा रहे हैं. कॉमेडियन से लेकर राजनीतिक नेताओं और अपराधियों तक गैंग का जाल दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. इसकी गतिविधियों पर नजर रखना अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि ये गैंग अब केवल लोकल नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हवा हुई और ज्यादा जहरीली, लोनी में AQI 600 के पास, 15 नवंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान