Sports

Lawrence Bishnoi Gang Gunned Down Khasamkhas Of Kala Jathedi; Haryanas Jhajjar Shaken By Indiscriminate Firing – हरियाणा का झज्जर अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया, काला जठेड़ी के करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या


हरियाणा का झज्जर अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया, काला जठेड़ी के करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या

Gangwar in Haryana : झज्जर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gangwar in Haryana : लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) धीरे-धीरे समाज के लिए खतरा बनता जा रहा है. ताजा मामला हरियाणा के झज्जर का है. यहां लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी (Kala Jathedi) के खासमखास की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और हमलावर फरार हो गए. हमलावरों की संख्य तीन से चार बताई जा रही है. हमलावर बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे. पुलिस इसे गैंगवार का नतीजा बता रही है और हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज ढूंढ रही है. 

यह भी पढ़ें

पांच गोलियां मार भागे

बृहस्पतिवार देर शाम झज्जर शहर का दिल्ली गेट क्षेत्र अंधाधुंध गोलियों की गूंज से थर्रा उठा. बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने हनुमान मंदिर के पास अपने निजी कार्यालय में अपने साथियों के साथ बैठे राव अनुज नामक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. अनुज को करीब पांच गोलियां लगीं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल युवक अनुज को उसके साथी झज्जर के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. 

हुक्का पी रहे थे

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी शमशेर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली गेट क्षेत्र में गोली चली है और एक अनुज नामक युवक को गोलियां लगी हैं और उसे घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल झज्जर में इलाज के लिए ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक, अनुज और उसके साथी हुक्का पी रहे थे, तभी घात लगाकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है. हरियाणा पुलिस ने मुताबिक अनुज काला जठेड़ी और नरेश शेट्टी के साथ लंबे वक्त तक जुड़ा हुआ था. कुछ मुकदमे भी उस पर दर्ज हैं. फिलहाल वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. 

खूंखार होता जा रहा

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सलमान खान के घर पर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने, राजपूत करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और पंजाब के मोहाली में अकाली नेता विक्रमजीत उर्फ विक्की की हत्या जैसे हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है. ईडी से लेकर देश की कई एजेंसियों ने इसके गुर्गों पर कार्रवाई की है. वह खुद भी जेल में है लेकिन लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है.  

काला जठेड़ी भी है जेल में

काला जठेड़ी भी फिलहाल जेल में है. इसी साल उसकी लेडी डॉन मैडम मिंज से शादी हुई है. वह भी दिल्ली-एनसीआर के कई मामलों में आरोपी है. मैडम मिंज पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *