Lawrence Bishnoi Encounter Karni Sena Raj Shekhawat Sukhdev Singh Gogamedi
Lawrence Bishnoi Encounter: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्हे इसका जवाब मिल गया है. राज शेखावत को ये जवाब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दिया है और कहा है कि ये बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला देवी ने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के लिए कहा कि उनका ये बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है. शीला देवी ने कहा कि वो एक करोड़ क्या 50 करोड़ भी देंगे तो भी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर नहीं हो सकता है क्योंकि बिश्नोई पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करेगा
बिश्नोई खुद उनकी गिरफ्त में है
शीला देवी ने कहा कि यदि लॉरेंस बिश्नोई पुलिस कस्टडी में है तो उसे मारा नहीं जा सकता. पुलिस ने उसे खुद जेड प्लस सिक्योरिटी दे रखी है तो उसको कैसे मार सकती है. यदि वह फरार होता तो पुलिस के पकड़ने के बाद रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था, लेकिन बिश्नोई तो खुद उनकी गिरफ्त में है और वह उसकी खुद सुरक्षा कर रहे हैं तो उसे कैसे मारा जाएगा. यह बयान सही नहीं है और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिया गया है.
पुलिस एनकाउंटर नहीं करेगी
शीला देवी ने कहा कि राज शेखावत से उनका कोई संपर्क नहीं है. यदि राज शेखावत सुखदेव गोगामेड़ी को न्याय दिलाना चाहते हैं तो तब क्यों नहीं आए जब उन्होंने तीन मार्च को न्याय यात्रा निकाली थी. यह कौन सा न्याय है और कैसा न्याय है. आपको पता है कि प्रशासन कभी इस बात के लिए सहमत नहीं होगा. एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो. यह हमारे संविधान में नहीं है ऐसा एनकाउंटर पुलिस नहीं कर सकती. भले ही आप 100 करोड़ दे दो.