Latur Municipal Corporation commissioner Babasaheb Manohare attempted suicide Maharashtra News ann
Latur Municipal Commissioner Suicide Attempted: महाराष्ट्र के लातूर महानगरपालिका के कमिश्नर बाबासाहेब मनोहरे ने खुद के गोली मारकर कथित आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोमवार (7 अप्रैल) की सुबह मुंबई एयरलिफ्ट किया गया. लातूर जिले के सह्याद्री अस्पताल से स्थानीय हवाई अड्डे तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि आयुक्त को तत्काल मुंबई स्थानांतरित किया जा सके .
दरअसल, मनोहरे ने शनिवार (5 अप्रैल) को देर रात बरसी रोड स्थित अपने निवास पर खुद को गोली मार ली थी. यह घटना रात करीब 11.30 बजे हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया. रातभर में एक आपातकालीन सर्जरी की गई ताकि उनकी हालत को स्थिर किया जा सके.
सिर के दाहिने हिस्से से आर-पार हुई गोली
सह्याद्री अस्पताल के निदेशक डॉ. हनुमंत किनीकर ने बताया कि गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से से आर-पार हो गई थी, जिससे उन्हें इंटरनल ब्लडिंग हुई. उन्होंने कहा कि मनोहरे की हालत अभी भी गंभीर है, लेकिन प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं. डॉ. किनीकर ने कहा कि हमने रक्तस्राव को नियंत्रित कर उनकी हालत को स्थिर किया, उसके बाद उन्हें मुंबई रेफर किया गया.
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती
अब मनोहरे को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका आगे का उपचार और न्यूरोरिहैबिलिटेशन किया जाएगा. उन्हें विशेष उपचार सुविधा के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला किया गया.
परिवार के साथ खाया खाना, कमरे में जाकर मारी गोली
शनिवार की शाम उन्होंने अपने परिवार के साथ सामान्य तरीके से बिताई थी. परिजनों ने बताया कि उन्होंने सभी से बातचीत की, रात का खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में चले गए. कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो वे घायल अवस्था में मिले. इसके बाद तुरंत मेडिकल सहायता बुलाई गई.
2022 में संभाला था कार्यकाल
बाबासाहेब मनोहरे ने 20 अक्टूबर 2022 को लातूर महानगरपालिका आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने हाल ही में 27 मार्च को नगर निगम का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया था.