Lalu के एक बयान के भरोसे Nitish बिहार में फिर मारेंगे पलटी ?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों चर्चा तेज हो गई है कि क्या मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आएंगे. इस पर कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं. कई तरह की बयानबाजी होने लगी है. अब निशांत के राजनीतिक में आने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो स्वागत करने वाली बात होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर हम स्वागत करेंगे वह आए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस जनता दल यूनाइटेड को शरद यादव ने बनाया था, उस जेडीयू में अब आरएसएस बीजेपी के लोग घुसे हुए हैं. निशांत के आने से संघी और बीजेपी के जरिए कम से कम हाईजैक होने से पार्टी बच जाएगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर निशांत को आना चाहिए .हम स्वागत करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के बेटे निशांत को नसीहत भी दी और कहा कि आज मुख्यमंत्री के साथ जो लोग हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, जीतन राम माझी हों या चिराग पासवान हों उनके बारे में भी जान लेना चाहिए. जिस चिराग पासवान ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि मुख्यमंत्री का दिमाग खराब हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री का डीएनए खराब है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर व्यक्तिगत हमला किया. जब पत्रकारों ने पूछा कि निशांत कह रहे हैं कि हमारे पिताजी पूरी तरह स्वस्थ हैं तो तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत कह रहे हैं कि हमारे पिता स्वास्थ्य हैं, तो हमारे पिता लालू प्रसाद यादव भी पूरी तरह स्वस्थ है. निशांत को हमारी शुभकामना हैं. वह अपना घर जल्द बसा लें, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश पकरुआ मुख्यमंत्री अब बन गए हैं. वह थक चुके हैं और अधिकारियों ने उनको पकरुआ मुख्यमंत्री बना दिया है. उनको हाईजैक कर लिया गया है.