Fashion

Lalu Prasad Yadav Took A Steamer Ride In Ganga Visited Raghopur Area Bihar News Ann


Lalu Prasad Yadav Visit Raghopur: राजद (Rashtriya Janata Dal) में सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को अपने रथ पर सवार होकर अपने आवास से निकलकर पटना (Patna) के कच्ची दरगाह (Kacchi Dargah) पहुंचे, जहां से गंगा नदी में स्टीमर पर सवार होकर उन्होंने राघोपुर (Raghopur) विधानसभा क्षेत्र के इलाकों का दौरा किया. बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद बिहार में वो लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसको कर विपक्षी पार्टियों में खलबली का माहौल बन गया है.

लालू प्रसाद यादव ने बिदुपुर से लेकर पटना कच्ची दरगाह के बीच बन रहे सिक्स लेन पुल का भी निरीक्षण किया है. उसके बाद पुनः कच्ची दरगाह के लिए स्टीमर से ही रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद राघोपुर पहुंचे थे.  विदित हो कि बिहार का राघोपुर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में रही है. करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से इस सीट पर लालू यादव और उनके परिवार का दबदबा रहा है. राघोपुर सीट से पहली बार 1995 में लालू यादव ने किस्मत आजमाई थी.

2005 में राबड़ी देवी ने संभाली सियासी विरासत
लालू प्रसाद यादव के लिए राघोपुर सीट तत्कालीन सीटिंग विधायक उदय नारायण राय ने सीट छोड़ी थी. उसके बाद वहां से लालू यादव दो बार 1995 और 2000 में विधायक चुने गए. इसके बाद 2005 में उनकी सियासी विरासत पत्नी राबड़ी देवी ने संभाली, लेकिन 2010 के चुनाव में यहां से राबड़ी देवी को जेडीयू के सतीश यादव से मुंह की खानी पड़ी थी. इसके बाद 2015 में जब लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार का गंठबंधन हुआ, तब से राघोपुर सीट से लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव चुनाव जीत कर दुसरी बार विधायक बने हैं, जो फिलहाल बिहार के डिप्टी सीएम हैं.

Bihar Politics: ‘जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से हटा नहीं देता तब तक…’ सम्राट चौधरी ने ली अनोखी शपथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *