lalbaugcha raja donation 2024 more than 5 crores rupees till 20 September

इस साल गणेश उत्सव पर मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया.

भक्तों ने दान में नकदी के अलावे सोने और चांदी के जेवरात भी दिए.

7 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल नगद राशि 5 करोड़ 65 लाख 90 हजार जमा हुई है.

भक्तों ने लालबाग के राजा को भक्ति भाव से 4151.360 ग्राम सोने दान में दिए.

वहीं 64321 ग्राम चांदी भी गणपति बप्पा को अर्पित किए गए.

शनिवार (21 सितंबर) देर शाम चढ़ावे में चढ़ाए गए ज़ेवरात की नीलामी होगी.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.
Published at : 20 Sep 2024 11:46 PM (IST)