Fashion

lalbaugcha raja donation 2024 more than 5 crores rupees till 20 September


इस साल गणेश उत्सव पर मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया.

इस साल गणेश उत्सव पर मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के चरणों में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया.

भक्तों ने दान में नकदी के अलावे सोने और चांदी के जेवरात भी दिए.

भक्तों ने दान में नकदी के अलावे सोने और चांदी के जेवरात भी दिए.

7 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल नगद राशि 5 करोड़ 65 लाख 90 हजार जमा हुई है.

7 सितंबर से 20 सितंबर तक कुल नगद राशि 5 करोड़ 65 लाख 90 हजार जमा हुई है.

भक्तों ने लालबाग के राजा को भक्ति भाव से 4151.360 ग्राम सोने दान में दिए.

भक्तों ने लालबाग के राजा को भक्ति भाव से 4151.360 ग्राम सोने दान में दिए.

वहीं 64321 ग्राम चांदी भी गणपति बप्पा को अर्पित किए गए.

वहीं 64321 ग्राम चांदी भी गणपति बप्पा को अर्पित किए गए.

शनिवार (21 सितंबर) देर शाम चढ़ावे में चढ़ाए गए ज़ेवरात की नीलामी होगी.

शनिवार (21 सितंबर) देर शाम चढ़ावे में चढ़ाए गए ज़ेवरात की नीलामी होगी.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.

Published at : 20 Sep 2024 11:46 PM (IST)

महाराष्ट्र फोटो गैलरी

महाराष्ट्र वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *