Fashion

Lalan Singh Targeted Tejashwi Yadav on The Name of Jobs in Bihar CM Nitish Kumar


Lalan Singh News: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि बोलना और करना दोनों अलग-अलग चीज है. कुछ लोग बोलने का काम करते हैं और कुछ लोग करने का काम करते हैं. बिहार में आप लोगों (मीडिया) ने देखा कि दो लाख 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई. पुलिस सेवा में भर्ती हुई. 

लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर किया हमला

ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रहे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. अभी प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया है कि अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, तो ये करने की बात. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग बोलते रहते हैं. वो याद नहीं करते हैं कि उनके माता-पिता 15 साल बिहार में रहे, एक बार यह भी तो उनको बताना चाहिए कि मेरे माता-पिता के शासनकाल के दौरान कितने नौजवानों को बिहार में रोजगार मिला? 

‘नीतीश कुमार के सामने बोलने की नहीं थी हिम्मत’

तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि वो बोलने के लायक नहीं हैं. जिस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वो थे तो उनके सामने तो उनकी बोलने की हिम्मत नहीं होती थी. ललन सिंह के इस बयान से सियासी पारा बढ़ गया है. 

पत्रकारों से आगे ललन सिंह ने कहा कि अब वो (तेजस्वी यादव) कह रहे हैं उनके कहने से रोजगार मिल रहा है. आपको क्या पता है, आप जरा माता-पिता से पूछिए कि 15 साल के शासनकाल में कितना रोजगार दिया. नीतीश कुमार ने जो रोजगार दिया उसका आंकड़ा भी आपके पास है. ललन सिंह ने आगे कहा कि आने वाले समय में और 12 लाख नियुक्ति होनी है. बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. उसी को लेकर ललन सिंह ने उन्हें जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: एक ‘मीटिंग’ और कई ‘निशाने’! बिहार में CM नीतीश कुमार क्या कुछ करना चाह रहे?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *