Lalan Singh statement on Lalu Prasad Yadav claim of BJP defeat in Jharkhand Maharashtra Election | Exit Poll Result: बीजेपी की हार वाले लालू यादव के दावे पर ललन सिंह बोले
Exit Poll Result: महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई. दोनों राज्यों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनते दिख रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री व जेडीयू नेता ललन सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. वहीं, बीजेपी की हारने वाले आरजेडी सुप्रीमो के दावे पर उन्होंने कहा कि लालू यादव को आज से जानते हैं. लालू यादव को देखे नहीं हैं. लालू यादव की मसखरा करने की पहचान है वो उसे कैसे खो सकते हैं?
एग्जिट पोल पर ललन सिंह क्या बोले?
ललन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल को छोड़िए, हम पहले से ही जानते हैं कि एनडीए दोनों जगहों (महाराष्ट्र और झारखंड) में सरकार बनाएगी. वहीं, इसको कांग्रेस ने खारिज किया है. इस पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्या हुआ? उन्होंने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती है, उन्हें सपने देखने दें.
VIDEO | “Leave exit polls, we already know that NDA will governments in both the places (Maharashtra and Jharkhand),” says Union Minister Lalan Singh (@LalanSingh_1) on exit poll predictions.
On Congress rejecting exit poll predictions, he said: “What happened in Haryana? They… pic.twitter.com/dKOezu682T
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
दोनों जगहों एनडीए की बनेगी सरकार- गिरिराज सिंह
वहीं, एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनेगी. पूरा विश्वास है कि झारखंड में जब सरकार बनेगी तो बंगाल के रास्ते से घुसपैठिए पर रोक लगाई जाएगी. इसके बाद जब बंगाल में सरकार बनेगी तो सारे घुसपैठियों को निकाला जाएगा.
जारी हुआ एग्जिट पोल
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजों के अनुमान जताए गए हैं. टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की झारखंड में सरकार बनती दिख रही है. इस पोल के मुताबिक, बीजेपी-एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो इंडिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है.
ये भी पढे़ं: Exit Polls Result 2024: ‘वहां पर बीजेपी…’, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल पर NDA नेताओं का आया रिएक्शन