Lalan Singh First Reaction After Resigned Big Statement From Heart For Nitish Kumar
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद ललन सिंह (Lalan Singh) ने अब पहली प्रतिक्रिया दे दी है. शुक्रवार (29 दिसंबर) की देर शाम उन्होंने ना सिर्फ सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल अपडेट की बल्कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए दिल से बड़ी बात भी लिख दी. एक्स (X) पर पोस्ट लिखने के साथ ही ललन सिंह ने बैठक की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
ललन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनता दल (यूनाइटेड) के सर्वमान्य नेता और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई. पूरा जनता दल (यूनाइटेड) परिवार लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आपके प्रयासों के साथ है. हमें पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में पार्टी कामयाबी के नए मापदंड स्थापित करेगी.”
ललन सिंह ने प्रोफाइल अपडेट कर क्या लिखा?
इस्तीफे के बाद ललन सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल को भी अपडेट कर दिया है. अब उन्होंने खुद को ‘लोकसभा में जेडीयू का नेता’ लिखा है. पहले अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल में ललन सिंह ने जेडीयू का नेशनल प्रेसिडेंट लिखा था. शुक्रवार को प्रोफाइल में बदलाव करते हुए उन्होंने नेशनल प्रेसिडेंट शब्द को हटा दिया.
बता दें कि ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जेडीयू के नेता कह रहे हैं कि उन्हें चुनाव लड़ना है इसलिए ललन सिंह ने इस्तीफा दिया है. हालांकि चर्चा कई तरह की है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी के भीतर अधिकतर प्रमुख नेताओं का मानना था कि नीतीश कुमार को 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण समय में संगठन की कमान संभालनी चाहिए. पार्टी विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार के साथ हाल में हुई बातचीत में पार्टी के भीतर कई नेताओं ने सिंह की नेतृत्व शैली की आलोचना की थी. नीतीश कुमार ने कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के फैसले का पालन करेंगे.
(इनपुट भाषा से भी)
यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign: लोकसभा चुनाव से पहले ललन सिंह का इस्तीफा क्या कहता है? जानिए 3 बड़ी वजह