Lakshadweep NCP MP Mohammad Faizal Disqualified Second Time Lok Sabha Secretariat Issued Notification – लक्षद्वीप से NCP सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता दूसरी बार हुई रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
कावारत्ती:
एनसीपी नेता और लक्षद्वीप (Lakshadweep) के सांसद मोहम्मद फैजल (Mohammad Faizal)को बड़ा झटका लगा है. उन्हें दूसरी बार अयोग्य करार दिया गया है और लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में सांसद फैजल की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को नोटिफिकेशन (Lok Sabha Secretariat) जारी कर मोहम्मद फैजल को अयोग्य घोषित कर दिया. इसी मामले में उनकी सदस्यता पहले भी जा चुकी है. मोहम्मद फैजल को इससे पहले 25 जनवरी को अयोग्य करार दिया गया था.