Lakhimpur BJP MLA Yogesh Verma withdrawn Two gunners deployed his security beating case ANN
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी की सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. थप्पड़कांड के आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज विधायक योगेश वर्मा ने अपने दोनों गनर को वापस कर दिया. वहीं विधायक के इस कदम से पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया है. गनर को वापस किये जाने के बाद सीओ सदर ने विधायक को मनाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. वहीं अब इस मामले पर खीरी से समाजवादी पार्टी सांसद उत्कर्ष वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
खीरी लोकसभा से समाजवादी पार्टी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने थप्पड़ कांड पर घोर निन्दा की है. उन्होंने कहा है कि, एक जनप्रतिनिधि के ऊपर हमला होता है और उसकी एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तब इस सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है. जब सत्ता पक्ष का विधायक सुरक्षित नहीं है, जहां प्रशासन मौजूद है, वहां इस तरह की घटना होती है. वहीं विधायक के गनर वापसी पर कहा कि आप देखिए वह इतना आहत हैं कि गनर वापस कर दिया. आज शस्त्र पूजा की जा रही है,
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीते दिनों अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के नामांकन चुनाव को लेकर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ से मारा था. इस मामले ने तूल पकड़ा था लेकिन उनकी तहरीर पर सदर कोतवाली आजतक मुकदमा दर्ज नहीं होने से विधायक योगेश वर्मा खासे नाराज है. उन्होंने आज अपने दोनों ही गनर को वापस भेज दिया है.
इधर, करणी सेना ने बीजेपी विधायक से मारपीट के आरोपी अधिवक्ता अवधेश सिंह को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है. करणी सेना के पदाधिकारियों ने शस्त्र पूजा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान कार्यक्रम मौजूद लोगों ने देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया के नारे भी लगाए. हालांकि इस मामले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: खाने को अशुद्ध करने वालों को नहीं किया जा सकता माफ, जानें क्या-क्या बोले मुस्लिम धर्म गुरु