News

Ladakh BJP Vice President Nazeer Ahmed Expelled After His Son Eloped With A Buddhist Woman And Married Her | Ladakh BJP: लद्दाख में बीजेपी उपाध्यक्ष के बेटे ने बौद्ध लड़की से भागकर कर ली शादी, पार्टी ने किया बर्खास्त तो बोले नेता


Ladakh BJP Vice President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लद्दाख में पार्टी के उपाध्यक्ष नजीर अहमद को इसलिए बर्खास्त कर दिया क्योंकि उनके बेटे ने बौद्ध लड़की को भगाकर शादी कर ली. इस घटना में वह भी शामिल थे या नहीं, यह साफ करने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से समय भी दिया गया था. बीजेपी ने इस घटना को सांप्रदायिक सद्भाव और एकता के लिए खतरा बताते हुए नजीर को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारियों से मुक्त पर दिया और पार्टी की सदस्यता भी निरस्त कर दी.

नजीर अहमद के बेटे मंजूर अहमद पर आरोप है कि एक महीना पहले उन्होंने बौद्ध महिला को भगाकर उससे कोर्ट मैरिज की थी. पार्टी का कहना है कि नजीर को मौका भी दिया गया कि वह इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्पष्ट करें. इसके बाद पार्टी ने उनसे उनकी सारी जिम्मेदारियां वापस लेने और पार्टी की सदस्यता भी रद्द करने का फैसला किया.

पार्टी ने जारी किया नोटिस
बीजेपी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा, ‘प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी सदस्यों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि उपाध्यक्ष नजीर अहमद को उनके बेटे द्वारा बौद्ध महिला को भगाकर शादी करने में उनकी संलिप्तता स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त समय दिए जाने के बाद उपाध्यक्ष की जिम्मेदारियां उनसे वापस ली जाती हैं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी निरस्त की जाती है.’ इसमें कहा गया कि लद्दाख के सभी धार्मिक समुदायों के लिए यह घटना अस्वीकार्य है क्योंकि यह सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को खतरे में डालती है.’

बर्खास्त होने पर क्या बोले नजीर अहमद?
पार्टी से बर्खास्त होने के बाद नजीर अहमद का कहना है कि वह और उनका परिवार तो खुद इस शादी के खिलाफ था. उन्हें नहीं पता कि बेटा और बौद्ध महिला एक महीने से कहां हैं. अहमद ने बताया कि दोनों को ढूंढने के लिए उन्हें ट्रेस करने की कोशिश भी की गई. उनका कहना है कि जब वह हज के लिए सउदी अरब गए थे, उसी समय उनके बेटे ने बौद्ध महिला के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. नजीर ने कहा, ‘पता नहीं बेटे की शादी के लिए मुझे क्यों जिम्मेदार माना जा रहा है, जबकि मैं और पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ हैं. मैंने उन्हें ट्रेस करने की कोशिश भी की. श्रीनगर समेत विभिन्न जगहों पर जाकर मैंने उन्हें ढूंढा भी.’ पार्टी से बर्खास्त होने से पहले नजीर अहमद ने कहा था उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देने के लिए बात की है क्योंकि वह बेटे की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रहे.

यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir: ‘भारत में सभी हिंदू पैदा हुए’, गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- हो सकता है कि…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *