Fashion

lack of rainfall in Himachal pradesh ann


Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की एंट्री हो गई है. मानसून के आगाज के पहले हफ्ते में ही मानसून कमजोर पड़ता हुआ नजर आया है. राज्य के कई जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट के बावजूद रेनफॉल एक्टिविटी में कमी दर्ज की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आने वाले हफ्तों में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ने का संभावना है. मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में बादल तो छाए हुए है लेकिन, इसके अलावा लोगों को उमस (Humidity) का भी सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर पड़ने के कारण हिमाचल में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा में कम नमी की वजह से हिमाचल में दस्तक देने के बावजूद भी मानसून कमजोर पड़ गया है.

इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बावजूद भी कम बारिश रिपोर्ट की गई है. इस पर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पहले हफ्ते में मानसून का प्रभाव कुछ ढीला पड़ा है. लेकिन, आने वाले हफ्ते में बारिश बढ़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि ऑरेंज अलर्ट जिले के एक हिस्से (Isolated Places) के लिए जारी किया जाता है. इसका मतलब ये नहीं कि पूरे जिले में ही बारिश का असर नजर नहीं आएगा.

उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के बाद जिला मंडी, जिला बिलासपुर और जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इनमें कांगड़ा में 75.6 मिलीमीटर, और बिलासपुर में 65 मिलीमीटर और बरेठी में 77.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

बंगाल की खाड़ी में कमजोर पड़ा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर पड़ा है. इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी नजर आया है. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में हवाओं का साथ मिला, तो इससे राज्य में मानसून के दौरान रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले हफ्ते में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि इस बार मानसून के दौरान बारिश सामान्य रहने का ही अनुमान लगाया गया है.

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी, ऊना, कुल्लू, शिमला और चंबा के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.

इन दिनों लोग उमस से भी हैं परेशान

हिमाचल प्रदेश में मानसून शुरू होते ही लोग ह्यूमिडिटी से भी परेशान हैं. दोपहर के वक्त तापमान में कुछ हद तक तो गिरावट आई है, लेकिन बावजूद इसके अब भी दोपहर में तापमान ज्यादा होने से लोग उमस से परेशान हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगर सोमवार के अधिकतम तापमान पर नजर डाली जाए तो चंबा में 24.8, धर्मशाला में 29.6, कांगड़ा में 34.0, मनाली में 28.7, हमीरपुर में 33.6, मंडी में 33.8, ऊना में 36.0, बिलासपुर में 36.3, सुंदरनगर में 34.2, शिमला में 24.6, मशोबरा में 26.7, कुफरी में 21.1, नारकंडा में 22.6, रिकांगपिओ में 32.6 नाहन में 30.0 और कल्पा में 28.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े – Himachal: हिमाचल में बंद होने वाली है 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना? जयराम ठाकुर का बड़ा दावा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *