Sports

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन की अंतिम तारीख आज, लॉटरी 28 मार्च को 



नई दिल्ली:

Kendriya Vidyalaya Class 1st Admission 2025 Last Date: केवी यानी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज, 24 मार्च को केवीएस एडमिशन 2025 बालवाटिका ( KVS admission 2025 balvatika) 1 और 3 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला केवी के क्लास 1 और 3 में करना चाहते हैं, वे केवीएस बालवाटिका एडमिशन 2025 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं. इससे पहले केवी क्लास 1 एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 थी.

केवीएस एडमिशन 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक 28 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी. बता दें कि केवीएस एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू की गई थी. KVS Admission 2025

Latest and Breaking News on NDTV

JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates

KVS Admission 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

केवी के क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2025 तक कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए. इसमें 1 अप्रैल, 2019 को या उससे पहले जन्मे बच्चे शामिल हैं. बालवाटिका 1, 2 और 3 के लिए आयु क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होंगी, जो 31 मार्च, 2025 तक होंगी. माता-पिता को बच्चे की आयु का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जैसे कि किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, जिसमें नगर निकाय, ग्राम पंचायत या रक्षा कर्मियों के लिए सैन्य अस्पताल शामिल हैं.

NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी  

KVS Admission 2025: रिजर्वेशन पॉलिसी

केवीएस प्रवेश दिशा-निर्देशों के अनुसार, शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत 25% सीटें आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15% सीटें, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 7.5% और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 27% सीटें आवंटित की जाती हैं.

KVS Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. भारतीय सिम कार्ड से जुड़ा एक वैध मोबाइल नंबर.

  2. एक वैध ईमेल पता.

  3. केवीएस में प्रवेश चाहने वाले बच्चे की डिजिटल फोटो या स्कैन की गई तस्वीर (जेपीईजी फाइल, अधिकतम आकार 256 केबी).

  4. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, पते के प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र (जेपीईजी या पीडीएफ फाइल) के साथ.

  5. यदि माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत आवेदन कर रहे हैं तो किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र का विवरण.

  6. माता-पिता या दादा-दादी का स्थानांतरण विवरण जिनकी सेवा क्रेडेंशियल का उपयोग आवेदन में किया जाएगा.

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरें | How to apply for KVS Admission 2025?

  • केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “केवीएस एडमिशन 2025” नोटिस पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ फाइल से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण लिंक पर पहुंचें.

  • पंजीकरण करें और पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *