Kushinagar Sex Racket Busted By UP Police Sent 15 Women And 10 Men To Jail ANN
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में देह व्यापार के अनैतिक कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों एसडीएम और सीओ के अगुवाई मे छापेमारी की गई. इस दौरान रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए 15 युवतियों और दस युवकों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई बुद्ध नगरी में बेखौफ चल रहे देह व्यापार के कारोबार संबंधी खबरों को लगातार एबीपी न्यूज की ओर से प्रमुखता से उठाए जाने के बाद की गई है.
कुशीनगर जिले के कसया में स्थित होटलों पर उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया से मुखातिब होकर देह व्यापार के कारोबार का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मीडिया और जनमानस से जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध और अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुख्ता जानकारी इकट्ठा करने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई.
कहां-कहां पुलिस ने की छापेमारी
अधिकारियों ने बताया कि कसया नगर के जैन बिल्डिंग के पास स्थित नूरजहां, सपहा रोड पर एसबीआई बैंक के सामने स्थित पूजा शर्मा के मकान, पुराने थाना के बगल में स्थित आयशा के मकान और कुशीनगर में स्थित थाई मंदिर के पीछे पारस गुप्ता के मकान सहित नगर के एक होटल रिद्धि-सिद्धि में अनैतिक देह व्यापार और जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इन जगहों पर छापेमारी कर मौके से 15 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें संचालक और एजेंट भी शामिल हैं. साथ ही इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक समान सहित शराब की बोतलें और सेक्सुअल दवाइयां भी बरामद हुईं.
पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा संख्या 805/23 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है. कसया नगर के अलग-अलग घरों और कुशीनगर के होटलों पर मारे गए छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कन्हैया सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बरवा सेमरा, अरुण गोविंद राव उर्फ प्रिंस पुत्र संदीप निवासी कठिनहिया, सचिन तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी निवासी जुड़वनिया, दीपक यादव उर्फ गोलू पुत्र लल्लन यादव निवासी तुर्कपट्टी चौराहा शामिल हैं.
पुलिस ने दी देह व्यापारियों को चेतावनी
इसके अलावा दीपक जायसवाल पुत्र शिवजी निवासी वार्ड नं. 26 अमिय नगर, रवि सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी मुंडेरा, रमेश गुप्ता पुत्र स्व. राजेंद्र गुप्ता निवासी अनरुद्धवा, शैलेंद्र उर्फ बब्लू चौधरी पुत्र स्व. कमलेश्वर चौधरी निवासी एकडेरवा, नौशाद अली पुत्र विकाउल्लाह निवासी डिघवा बुजुर्ग, पारस गुप्ता पुत्र विजयी निवासी कुशीनगर के साथ-साथ 15 महिलाएं हैं.
उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह और सीओ कुंदन सिंह बुद्ध नगरी में अवैध रूप से बेखौफ संचालित देह व्यापार के कारोबार के प्रति गंभीर हैं. इन अधिकारियों ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में देह व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस धंधे मे लिप्त कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: औरैया में कलयुगी बेटे ने की माता-पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, इस बात को लेकर होती थी लड़ाई