Fashion

Kushinagar a young man conspired to kidnap himself police exposed and arrested accused ann


Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उधार के पैसे चुकाने के लिए एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक उधार के रुपये चुकाने के लिए अपने ही अपरहण की रच दी साजिश और बेहद चालाकी से खुद के अपरहण की साजिश को अंजाम दिया. बता दें कि पड़रौना कोतवाली पुलिस को बीते 1 अप्रैल को 3 बजे के करीब सूचना मिली कि दिन दहाड़े दो लोगों ने एक व्यक्ति का अपरहण कर लिया हैं. अपरहण की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

पुलिस ने किया साजिश का खुलासा 
पुलिस ने जांच में पाया कि अपहरणकर्ताओं ने किशन सिंह का अपरहण किया था. वह उधार लिए गए रुपये से  ट्रेडिंग करता था और उधार लिए गए रुपये को गवा चुका था. अब उधार देने वाले लोग अपने रुपये मांगने का दबाव बना रहे थे जिस पर किशन ने  खुद के अपहरण का प्लान बनाया. इस प्लान को अंजाम देने के लिए किशन सिंह ने अपने दो जानने वाले विकास चौबे व राजा नाम के व्यक्तियों को शामिल किया. किशन सिंह अपने अपरहण के बाद फिरौती की रकम किससे मांगनी हैं,इसको लेकर किशन सिंह ने अपने चाचा लाल सिंह को चुना जो एक शिक्षक थे और अत्यधिक पैसे वाले थे.

अब अपरहण की घटना को अंजाम देने का तारीख और समय चुना गया,अब अपरहण की घटना सही साबित हो इसके लिए किशन सिंह ने अपने दो चचेरे भाई अंकित व प्रतीक को अपने साथ अपरहण के समय रखा,ताकि अपरहण के बाद अपरहण की घटना सही साबित हो. साजिश के तहत अपरहणकर्ताओं ने किशन सिंह के चाचा लालसाहब सिंह  से किशन को छोड़ने के एवज में आठ लाख रुपये की मांग की. फिरौती की रकम कठकुईया रेलवे स्टेशन पर 2 अप्रैल 4 बजे तक पहुंचाने के लिए फोन किये, लेकिन  फिरौती की रकम चाचा द्वारा समय से नही उपलब्ध करवा पाने के कारण अपरहणकर्ताओं को यह भनक लग गई कि इस मामलें में पुलिस जांच कर रही हैं. 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पड़रौना कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपरहणकर्ताओं का सुराख लगा चुकी थी,3 अप्रैल को पड़रौना कोतवाली अंतर्गत परसौनी नहर के पास दोनों अपरहणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने दो अवैध तमंचा व बाइक बरामद किया,पुलिस ने फर्जी अपरहण के मामलें में किशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह को भी गिरफ्तार किया साथ ही विकास चौबे व राजा को भी गिरफ्तार करते हुए तीनों को जेल भेज दिया. इसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कर्ज का रुपया चुकाने के लिए आने दोस्तो के साथ अपहरण की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें: UP News: आगरा में हैवान बना पति, पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे की हत्या कर नहर में फेंका शव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *