Fashion

Kurla BEST Bus Accident Gold Bangles Stolen From Women Dead Body Which Stuck Under Vehicle Mumbai Police driver bought wine


Kurla BEST Bus Accident Update: मुंबई के कुर्ला बेस्ट बस एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय मोरे ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में बताया कि ई-बस चलाने से पहले बस के ठेकेदार द्वारा उसको ट्रेनिंग मुहिया करवाई गई थी, जो लगभग तीन राउंड की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ड्राइवर संजय मोरे ने पूछताछ में यह भी बताया कि हादसे के समय बस नियंत्रण से बाहर हो गई थी और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे?

वहीं इस मामले में पुलिस आरोपी के परिवार और सहकर्मियों का भी जल्द ही बयान दर्ज करेगी. पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि हादसे से पहले आरोपी ड्राइवर का किसी से कोई विवाद या बहस तो नहीं हुई थी. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी संजय मोरे को बस चलाने का अच्छा खासा अनुभव है, लेकिन ई-बस जोकि ऑटोमैटिक होती है, उसको चलाने का अनुभव उसके पास नहीं था. 

हादसे के समय इतनी रफ्तार में थी बस 
वहीं पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि हादसे के समय बस 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी. बता दें इस मामले में अब तक पुलिस ने करीब 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और जल्द ही और लोगों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं.

वहीं बस के कंडक्टर का भी बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उसने दावा किया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि ड्राइवर या उस वाहन के साथ क्या हुआ, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना के समय वह बस के पिछले हिस्से में था. 

बस कंडेक्टर ने पुलिस को यह भी बताया कि जब  उसने देखा कि बस एक गाड़ी से टकरा गई और यात्री डर गए हैं, तो उसने बस को रोकने के लिए घंटी बजाई, लेकिन   ड्राइवर का कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद जब बस कंडेक्टर ने बाहर देखा तो गाड़ी, पैदल यात्री, बस से कुचले जा रहे थे.

हादसे के बाद महिला के शव से सोने के जेवर चोरी
दरअसल, मुंबई के कुर्ला इलाके में बस एक्सीडेंट के बाद एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां मृत पड़ी एक महिला के हाथ से कोई सोने की चूड़ियां और कंगन निकाल रहा है. वीडियो में आवाज आ रही है हाथ में गोल्ड है. लोग देख रहे है, लेकिन हेलमेट लगाए उस युवक को कोई रोक नहीं रहा है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी. डीसीपी गणेश गावडे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इसे हमने गंभीरता से लिया है और आज हम इस मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे और इसकी जांच करेंगे कि आखिर यह हरकत किसने की है.

BST ड्राइवर का वीडियो वायरल
वहीं इस बीच मुंबई के बीएसटी के एक बस ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर बस को रोककर शराब खरीद रहा है. शराब खरीदने के बाद दोबारा से बस चलाने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है.

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स ड्राइवर से कह रहा है कि कुर्ला की घटना होने के बावजूद भी आप लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और तुमने शराब पी है. जिस पर ड्राइवर सफाई देते हुए कह रहा है कि उसने शराब नहीं पी है. वह गणपति बप्पा की कसम भी खा रहा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों का फॉर्मूला तय! BJP को 20 तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिलेंगे इतने विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *