Kunal Kamra get anticipatory bail Madras High Court says danger to life Bombay High Court Eknath Shinde remark
Kunal Kamra Controversy: मद्रास हाइ कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. यह मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों से जुड़ा है. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा है कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि वे महाराष्ट्र की अदालत में अप्रोच नहीं कर सकते… क्योंकि उनकी जान को खतरा है.
मद्रास हाई कोर्ट गिरफ्तारी से दी राहत
मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को समन भेज पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. मुंबई पुलिस कुणाल कामरा को दो बार इस मामले में तलब कर चुकी है. मद्रास हाई कोर्ट ने अंतरिम बेल देते हुए कहा कि जब तक कुणाल कामरा स्थायी कानूनी उपाय नहीं कर लेते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कामरा ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के हालिया शो से यह पूरा मामला उपजा है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिव सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत गाया था. इसके बाद शिवसेना समर्थकों ने गुस्से में उस जगह पर तोड़फोड़ की जहां ये शो किया गया था. मद्रास हाई कोर्ट में दायर यचिका में कुणाल कामरा ने कहा कि वे तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के रहने वाले हैं और उन्हें आशंका है कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
मुंबई पुलिस ने कामरा को दो समन भेजे हैं, लेकिन वह अब तक अपना बयान देने के लिए पेश नहीं हुए. शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर ने सोमवार (24 मार्च 2025) को कामरा के खिलाफ कुर्ला नेहरूनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. खार पुलिस ने युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल पर बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया था. (मृत्युंजय सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें : ‘मायलॉर्ड मेरी पूरी पेंशन काट रहे’, बुजुर्ग की अर्जी पर कर्नाटक HC ने बैंक से कहा- ऐसा नहीं कर सकते, आप सिर्फ…