Fashion

Kunal Kamra controversy BJP Leader ram kadam says action should be taken against comedian


Kunal Kamra Controversy Update: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्प्णी करने को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा घिर गए हैं. शिवसेना के बाद अब बीजेपी भी उनपर हमलावर है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि ‘कुणाल कामरा जहां दिखे, उसके चेहरे पर कालिख पोत दो.’ राम कदम ने कहा कि ओछी पब्लिसिटी पाने के चक्कर में सुपारीबाज कुणाल कामरा ने अपनी हदें पार कर दीं. जब मन में आए किसी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.

राम कदम ने  कहा, “एकनाथ शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री हैं उनके बारे में बोलते हैं. किसकी सुपारी ली है कामरा ने. शिवसेना-यूबीटी की कंपनी की, क्या कारण था, क्या दिशा सालियान केस में शिवसेना-यूबीटी परिवार का नाम आ रहा था इसलिए यह समय चुना गया? जिस तरह का बर्ताव शीर्षस्थ नेताओं और पत्रकारों के  साथ उन्होंने की है. यह समय है उनपर कालिख पोतने का. महाराष्ट्र सरकार उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी. आप कलाकार हो, आप अपनी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी व्यक्ति पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते.”

कुणाल के साथ जो होगा वह ट्रेजेडी होगी- शाइना एनसी

शिवसेना नेत्री शाइना एनसी ने कहा, ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को गद्दार बोलते हैं और कहते हैं कि यह कॉमेडी है. यह कॉमेडी नहीं वल्गैरिटी है. कौन है ये कुणाल कामरा, जिनको यूबीटी ने अपनी करतूत को डायवर्ट करने के लिए रेंट किया है. चीफ पब्लिसिटी के लिए इस हद तक जा सकते हैं. आप शायद नहीं जानते कि एकनाथ शिंदे ऑटो चालक थे जो मुख्यमंत्री बने. ये महात्वाकांक्षा है और कॉमेडी नहीं है. जो आपका हाल होने जा रहा है वह ट्रेजेडी है.”

कुणाल कामरा की टिप्पणी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वेन्यू स्थल पर तोड़फोड़ की है. इस पर शिवसेना-यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने कहा, ”आप खुलेआम गाली दे रहे हैं. खुलेआम लोगों को पीटा जा रहा है. कुणाल कामरा अगर वहां होते तो पीट जाते. जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है सारे लोगों को अरेस्ट किया जाना चाहिए.”

कुणाल कामरा को शिवसेना की धमकी

वहीं, शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा, “यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है. यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है. जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है. जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे. संदेश (कुणाल कामरा के लिए) स्पष्ट है, ‘अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.’ जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *