News

kunal kamra comment on eknath shinde complaint filed after vandalism in hotel Rahul Gandhi and Aditya Thackeray


Kunal Kamra Comment on Eknath Shinde: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जो टिप्पणी की, उस पर बवाल मचा हुआ है. गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार (23 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की. उन्होंने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एकनाथ शिंदे के खिलाफ कुणाल कामरा के तंज का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की. यहीं पर कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी. इस वीडियो को शेयर कर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने लिखा, ‘कुणाल का कमाल’. 

तू अपना टाइम गिनना शुरू कर: कुणाल सरमालकर

शिवसेना नेता कुणाल सरमालकर ने कामरा को धमकी देते हुए लिखा, ‘तू अपना टाइम गिनना शुरू कर, जहां मिलेगा मार खाएगा, ये मेरी बात याद रखना. जिस किसी के इशारे पर तू नाच रहा है, अगर तुझसे मैंने नाक नहीं रगड़वई तो मैं भी कुणाल नहीं. शिवसेना स्टाइल में तुझे जवाब मिलेगा याद रखना.’ 

शिंदे पर कमेंट से भड़के मिलिंद देवड़ा 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि एकनाथ शिंदे ने ऑटो चलाने से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का नेतृत्व किया. वर्गवादी अहंकार से भरे हुए हैं. भारत ने राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकार कर दिया है, जो योग्यता और लोकतंत्र का दिखावा करते हैं. 

संजय निरूपम बोले- 11 बजे करेंगे धुलाई

हाल ही में कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुए संजय निरूपम ने कॉमेडियन को धमकी देते हुए लिखा कि कल 11 बजे कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे. 

कामरा को भारत से भागना पड़ेगा: नरेश म्हास्के

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “आपको भारत से भागने पर मजबूर होना पड़ेगा.” कामरा को किराये का कॉमेडियन बताते हुए म्हास्के ने कहा कि उन्हें ‘सांप की पूंछ’ पर पैर नहीं रखना चाहिए था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके भयानक परिणाम होंगे.  

राहुल गांधी, आदित्य ठाकरे के खिलाफ शिकायत

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की छवि धूमिल करने के लिए कॉमेडियन कुणाल कामरा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. इस शिकायत में कामरा के साथ-साथ राहुल गांधी, संजय राउत और आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है.

होटल में तोड़फोड़ पर आदित्य ठाकरे का रिएक्शन  

शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने होटल में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण’ कृत्य बताया. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर एक गाना गाया, जो 100 फीसदी सच था. केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा.

कुणाल कामरा के गाने से लगी मिर्ची: राउत

कॉमेडियन के समर्थन में उतरे शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि कुणाल कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. राउत ने लिखा, ‘कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लगी. उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया. देवेंद्रजी, आप कमजोर गृहमंत्री हो!’

वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे: प्रियंका चतुर्वेदी

कुणाल के समर्थन में उतरीं शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस शख्स और गिरोह को तुमने उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे और उनके बिकाऊ लोग भी, लेकिन यह समझ लो कि राज्य के लोग भी यही सोचते हैं! जैसा कि वॉल्टेयर ने कहा था- ‘मैं तुम्हारे विचारों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन तुम्हें बोलने का अधिकार है और मैं इसे मरते दम तक बचाने के लिए खड़ा रहूंगा.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *