Kumari Selja Congress MP On Haryana Civic Elections Ravidas Jayanti 2025
Haryana Politics: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी शैलजा ने बुधवार (12 फरवरी) को कहा कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. कुमारी शैलजा फतेहाबाद में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं और गुरु रविदास पुस्तकालय छात्रावास का शिलान्यास किया. इस दौरान फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता मेहनत करके पार्टी को जीत दिलाएंगे. हम जनता के बीच अपनी कार्यक्रम और नीतियों को लेकर जाएंगे. हमें उम्मीद है कि जनता कांग्रेस पार्टी को सेवा करने का अवसर जरूर देगी. निगम और परिषद का चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ेगी और अच्छे उम्मीदवार उतारे जाएंगे.”
सरकार को जल्द जनगणना करवानी चाहिए- कुमारी शैलजा
गरीबी रेखा से नीचे की लिस्ट से हरियाणा के हजारों लोगों के नाम काटने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा, ”जब तक सरकार जनगणना नहीं करवाती, तब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आ सकता. इसलिए सरकार को जल्द जनगणना करवानी चाहिए. साल 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है. हम सटीक डेटा की मांग कर रहे हैं, जैसा कि सोनिया गांधी ने संसद में भी कहा था कि अगर आप जनगणना नहीं करवाएंगे तो हमारे पास असली आंकड़े नहीं होंगे.”
असली तस्वीर सामने नहीं आ रही- शैलजा
कांग्रेस सांसद ने कहा, ”आज हमें यह भी नहीं पता कि देश में क्या हो रहा है. सरकार अलग-अलग आंकड़े जारी करती रहती है. आंकड़े तभी आएंगे जब जनगणना होगी, जो 2011 के बाद से नहीं हुई है. आप सभी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की बातें सुनी हैं, लेकिन असली तस्वीर सामने नहीं आ रही है.
BJP में कलह को लेकर क्या बोलीं कुमारी शैलजा?
BJP में मची आपसी कलह को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, ”पहले कांग्रेस पर इस प्रकार के सवाल उठाए जाते थे, लेकिन अब सबके सामने है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी के अंदर क्या खेल चल रहा है.” उन्होंने अनिल विज का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए कि जब पार्टी के सीनियर नेता खुश नहीं है तो जनता कहां से खुश होगी.
ये भी पढ़ें: ‘…तो मैं वो भी दे दूंगा’, BJP के कारण बताओ नोटिस जवाब में अनिल विज का बड़ा बयान