News

Kumar Vishwas Statement Ramayana Geeta Shree laxmi Sonakshi Sinha Shatrughan Sinha


Kumar Vishwas Statement: यूपी के मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास की ओर से अंतर-धार्मिक विवाह पर की गई टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुमार विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने भारी आपत्ति जताई थी. दरअसल कुमार विश्वास ने कार्यक्रम के दौरान कहा था,  “अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए. वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.”

उनके इस बयान को लेकर कई मतलब निकाले गए. कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के विवाह को लेकर परोक्ष तौर पर टिप्पणी की है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के एक विशेष कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने इस मामले को लेकर सफाई दी है.

मैंने सामान्य तौर पर कही थी ये बात- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा, “मैं जहां रहता हूं वहां हर घर का नाम ऐसा ही मिलता जुलता है. इसे किसी व्यक्ति से जोड़ आप (कांग्रेस की ओर इशारा) लोग बहस न करें, ये आपके राजनीतिक हित और वोट बैंक को एड्रेस करता है. मैंने सामान्य तौर पर ये बात कही थी कि भारत की सामाजिक चेतना के खिलाफ घृणा पैदा करने की कोशिश हुई है.”

उन्होंने कहा, “इस तरह आप बहुत प्यारे बनकर, सद्भावना का चेहरा ओढ़कर इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं.ये एक दुखद सवाल है लेकिन वास्तविक सवाल है, इसलिए सवाल तो पूछना पड़ेगा. मेरा कोई वोट बैंक है नहीं, इसलिए हम बोल देते हैं.”

कवि कुमार विश्वास बोले, “दो दिन कांग्रेस मेरे बयान को लेकर सराहना कर रही थी. मैंने जब कहा था कि ‘इंदिरा गांधी से सीख लो जब उन्होंने बांग्लादेश को दो फाड़ कर दिया है, ये राफेल क्या दिखाने के लिए रखे हैं’. इस बयान के लिए कांग्रेस ने खूब सराहना की थी कि मैंने मोदी सरकार को आईना दिखाया. लेकिन मैं इस तरह की राजनीति से तटस्थ रहता हूं.”

कांग्रेस नेता ने क्या कहा था, जिस से हो गया हंगामा?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मेरठ में कुमार विश्वास के बयान को लेकर एक्स पोस्ट एक लंबा पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा, “दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफी मांगनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें:

Saurabh Sharma Case: सिपाही के घर में कुबेर का खजाना! डायरी के पन्नों से खुला 100 करोड़ के किरदारों का राज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *