Fashion

Kullu Dussehra Festival 2024 started with the procession of lord Raghunath ANN


Kullu Dussehra Festival 2024: देवी-देवताओं की भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में रविवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आगाज हो गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ढालपुर मैदान में सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारंभ किया. उन्होंने भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भी भाग लिया. भगवान रघुनाथ दोपहर करीब तीन बजे रथ में सवार हुए. इस दौरान भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और राज परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में माता हिडिंबा, देवता बिजली महादेव, देवता आदि ब्रह्म, देवता कार्तिक स्वामी, देवता नाग धूमल, देवता वीरनाथ, देवता बीर केला, माता गायत्री, माता त्रिपुर सुंदरी, माता काली ओडी समेत करीब 300 देवी-देवता शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव की शुरुआत के साथ कल्लू का ढालपुर मैदान ‘जय रघुनंदन, जय सियाराम’ के नारों से गूंज उठा. आने वाले सात दिनों तक अब कल्लू के ढालपुर मैदान में खूब रौनक नजर आएगी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि कुल्लू की पवित्र भूमि में भगवान रघुनाथ का वास है. भगवान रघुनाथ का कुल्लू से गहरा नाता है.

रथयात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आगाज

भगवान रघुनाथ का प्रदेशवासियों पर आशीर्वाद सदैव बना रहे. उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव पर्यटन की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उम्मीद जताई कि त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने, राज्य में समृद्धि लाने और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि देवभूमि में नशे के लिए कोई भी स्थान नहीं है. नशा की बुराई को समाप्त करने सभी को एक साथ आगे आना होगा. ढालपुर मैदान में रथयात्रा का दर्शन करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. बता दें कि देश भर में शनिवार को उत्साहपूर्वक दशहरा पर्व मनाया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें-

Watch: शिमला में सड़क से कार नीचे गिरने का भयावह वीडियो, दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *