News

Kulgam Police Arrests two OGWs of TRF LeT outfit Arms and ammunition recovered


कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने सेना की 1 पैरा और 9 आरआर यूनिट के साथ मिलकर आतंकवादी संगठन टीआरएफ/लश्कर-ए-तैयबा के दो ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक की पहचान अल्ताफ अहमद लोन पुत्र अब्दुल अहद लोन निवासी कचूरा जडूरा के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी मंजूर अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट निपोरा, मीर बाजार का निवासी है.

गुलाब बाग, काजीगुंड में पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि उनके पास हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखा गया था. उनके खुलासे के बाद पुलिस ने दो एके-56 राइफल, चार एके सीरीज की मैगजीन और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर कर रहे थे काम

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों ओजीडब्ल्यू पाकिस्तानी हैंडलर ‘हमजा भाई’ के निर्देश पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. यह भी पता चला है कि वे क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इन गिरफ्तारियों को क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है.

सुरक्षा बलों की सतर्कता से नाकाम हुई साजिश

पुलिस और सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से इलाके में बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया गया है. कुलगाम पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं, सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें:

डब्बे वाले से लेकर मुस्लिम महिलाओं तक… देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये खास मेहमान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *