News

KT Rama Rao questions Rahul Gandhi over Women Journalists Arrest Freedom Of Speech BRS Congress Constitution | Freedom Of Speech: महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के केटीआर, राहुल गांधी से पूछा बड़ा सवाल


Women Journalists Arrest: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामाराव (केटीआर) ने दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी से सीधा सवाल किया. उन्होंने लिखा “क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है राहुल गांधी जी? सुबह-सुबह दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी! उनका अपराध क्या है? सिर्फ जनता की राय को आवाज देना और कांग्रेस सरकार की नाकामी व भ्रष्टाचार को उजागर करना?”.

केटीआर ने पोस्ट में संविधान का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा “आखिरी बार जब मैंने देखा था तब तक भारत का संविधान जिसे आप बार-बार हाथ में लेकर दिखाते हैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है.” उनके इस बयान के जरिए उन्होंने कांग्रेस सरकार की कार्रवाई को संविधान विरोधी बताया और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार दिया.

कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

केटीआर ने कांग्रेस सरकार को अयोग्य और भ्रष्ट बताते हुए कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के खिलाफ करार दिया. उनके अनुसार पत्रकारों का काम सच्चाई को जनता तक पहुंचाना है, लेकिन सरकार उन पर कार्रवाई कर उन्हें चुप कराने का प्रयास कर रही है.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी टिप्पणी

केटीआर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक विवाद करार दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Pakistan Politics: जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक तो बलूचिस्तान की विधानसभा में MLA ने खोल दी सरकार की पोल, कहा- महिलाएं लड़ाकों को दे रहीं गहने, क्योंकि…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *