Fashion

Kotdwar Crime: व्यापारी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, युवती ने ऐसेे लगाया 64 लाख का चूना



<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand Crime News:</strong> कोटद्वार में एक व्यापारी को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवती ने झांसा देकर व्यापारी को लगभग 64 लाख का चूना लगा दिया. ठगी के बाद व्यापारी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती ने शेयर मार्केट में क्षति की भरपाई का भरोसा दिलाया था. उसके मोबाइल में दो ऐप डाउनलोड करवाकर अमेरिकन डॉलर की खरीद फरोख्त कराई. ऐप से पीड़ित को हर सौदे में लाभ दिखाई दिया. पैसा निकासी के दौरान व्यापारी का अकाउंट खाली होने लगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>युवती से फेसबुक पर दोस्ती व्यापारी को पड़ी भारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कभी मनी लांड्रिंग से बचाने के नाम पर तो कभी टैक्स के बहाने शुल्क लिया जाता रहा. ऐप से खाते में लगभग 1 लाख डॉलर दिखाई दे रहे थे. लेकिन 64 लाख गंवाने के बाद एक रुपये तक की कमाई नहीं हो सकी. ठगे जाने के बाद व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. कोटद्वार निवासी अवधेश कुमार अग्रवाल के साथ लगभग 64 लाख की ठगी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शेयर मार्केट में क्षति की भरपाई का दिलाया भरोसा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को फेसबुक पर रिया शर्मा नाम की युवती से अवधेश अग्रवाल से दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी. इस बीच युवती ने अग्रवाल से कारोबार के बारे में जानकारी ली. अवधेश अग्रवाल ने शेयर मार्केट में काफी नुकसान होने की बात कही. रिया ने भी शेयर मार्केट में नुकसान होने का झांसा दिया. उसने कहा कि नुकसान की भरपाई अब पूरी हो चुकी है. रिया की बातों में आकर अवधेश कुमार ने जानना चाहा. युवती ने दो एप के बारे में बताया. अवधेश अग्रवाल रिया शर्मा की बातों पर भरोसा कर गाढ़ी कमाई के 64 लाख गंवा दिए. एसएसपी एसटीएफ तुषार अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने लोगों को साइबर अपराधियों से बचने की नसीहत दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Noida News: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे में पूछे 50 सवाल, सापों को जंगल में छोड़ा गया" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/elvish-yadav-snake-venom-case-noida-police-interrogated-for-3-hours-ann-2533032" target="_self">Noida News: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे में पूछे 50 सवाल, सापों को जंगल में छोड़ा गया</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *