Fashion

Kota Woman Died of heart Attack During Husband Retirement Party Viral Video Rajasthan ANN


ईश्वर की मर्जी के आगे इंसान कभी-कभी बेबस और लाचार दिखता है. वो प्लान कुछ बनाता है लेकिन होता कुछ और ही है. राजस्थान के कोटा में एक ऐसी ही घटना हुई है, जिसे देख और सुनकर लोग ये महसूस कर रहे हैं कि इससे दुखद किसी परिवार के लिए और क्या हो सकता है. कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान ही पत्नी को अचानक हार्ट अटैक आया और सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

पति ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए VRS लिया था, लेकिन पति के फेयरवेल के दौरान ही पत्नी की मौत हो गई. सेंट्रल वेयरहाउस मैनेजर देवेंद्र संदल ने अपनी बीमार पत्नी दीपिका उर्फ टीना की देखभाल के लिए तीन साल पहले रिटायरमेंट लिया था. इस दुखद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिटायरमेंट पार्टी के दौरान पत्नी की हार्ट अटैक से मौत

देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थित ऑफिस पहुंची थीं. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक सरकारी कर्मी के रिटायरमेंट की पार्टी चल रही है. इसमें रिटायर हो रहे कर्मचारी के साथ ही उनकी पत्नी और कई अन्य लोग भी मौजूद हैं. सभी खुशी-खुशी पार्टी कर रहे थे. पति और पत्नी को लोग माला पहनाते और गुलदस्ता देते हुए दिखते हैं. 

इसी दौरान रिटायर हो रहे कर्मचारी की पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगती है. उन्हें हार्ट अटैक आता है. वो अचानक से कुर्सी पर बैठ जाती हैं. कुछ देर में ही वो बेहोश होकर कुर्सी से गिर जाती हैं. 

बीमार पत्नी की ही सेवा के लिए लिया था वीआरएस

महिला के गिरने के बाद पास में खड़े पति और कुछ अन्य लोग उन्हें संभालने लगते हैं लेकिन तब तक देर हो जाती है. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बीमार पत्नी की ही सेवा करने के लिए पति ने वॉलंटरी रियारमेंट लिया था. वह मंगलवार को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. उसी दिन रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच उनकी पत्नी दीपिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें: सिरोही में नाकेबंदी कर पुलिस की कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *