Kota social media reel in uniform SP warned to take action against jawan ANN
Social Media Reel: सोशल मीडिया की दीवानगी हर उम्र के लोगों में देखी जा रही है. लोग ज्यादातर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. सोशल मीडिया का क्रेज अब पुलिसकर्मियों के बीच तेजी से बढ़ रहा है. कोटा के पुलिसकर्मियों का वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. इसलिए पुलिस अधीक्षक ने भी कड़ा तेवर अपना लिया है.
वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले जवानों को पुलिस अधीक्षाक ने कड़ी चेतावनी जारी की है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वर्दी में रील बनाकर अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि कोटा शहर में 22 थाने और दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं. वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना फैशन बन गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि वर्दी में रील बनाना अनुचित व्यवहार में आता है. उन्होंने कहा कि वर्दी में रील बनाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.
वर्दी में रील बनाने वाले जवान नपेंगे-एसपी
उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से पहले भी गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी है. डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अब मेरी तरफ से पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई का सामना करना होगा. उन्होंने कहा कि वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले जवान नपेंगे. सभी थानों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक और हिट्स पाने के लिए जवान मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब वर्दी में रील बनाने वाले जवानों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. वर्दी में जवानों की सोशल मीडिया रील सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तेवर कड़े कर लिये हैं.