Fashion

Kota Ranveer Singh And Deepika Padukone Will Come To The Inauguration Of Chambal River Front ANN


Ranveer-Deepika in Kota: कोटा के चम्बल रिवर फ्रंट के लोकार्पण में कुछ दिन रह गए हैं और इसके शुभारंभ की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. जितना सुंदर और अद्भुत इसे बनाया गया है, उससे कहीं अधिक यादगार बनाने के लिए इसका लोकार्पण भी ऐतिहासिक होगा ऐसा भी प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते इसके शुभारंभ पर फिल्मी कलाकार दीपिका पादुकोण और रणवीर की जोड़ी अपने जलवे दिखाएंगी. इसके साथ ही अन्य और कलाकारों को बुलाए जाने पर भी चर्चा चल रही है. 

मुख्यमंत्री गहलोत देश की पहली सबसे लंबी चंबल माता की मूर्ति से गिरते हुए पानी के सिस्टम का चंबल नदी के बीच में वोट पर बैठकर बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे. दूसरे दिन आईएल फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी के स्थान पर बनाए गए सिटी आक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया जाएगा.

123 विधायक होंगे शामिल 
इसके बाद यहीं पर स्थित कांच के शीश महल में कैबिनेट की बैठक होगी. उद्घाटन समारोह में राजस्थान विधानसभा के 123 विधायक शामिल होंगे. इनमें कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसदीय सचिव सहित शामिल होंगे. इसी के साथ राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, आयोग और मंडलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे.

बना है वर्ल्ड क्लास पार्क 
आक्सीजोन पार्क का निर्माण 75 एकड़ जमीन में बनाया गया है. यह वर्ल्ड क्लास पार्क बना है. ऑक्सीजोन पार्क में 1200 मीटर की लम्बी नहर है. 180 मीटर लंबाई और 30 मीटर ऊंची मानव निर्मित पहाड़ी है, जो अंदर से बिल्कुल खाली है. जिसमें बड़ी कॉन्फ्रेंस हो सकती है, इसके अलावा एक जंगल का इलाका बनाया गया है, जहां पर विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए गए हैं.

बादाम के जंगल में 7 डिग्री से कम होगा टेंपरेचर 
यहां एक बादाम का जंगल है, जहां पर सामान्य टेंपरेचर से 7 डिग्री टेंपरेचर कम हो जाएगा. एक क्षेत्र में मयूर के पौधे लगाए गए हैं. उल्टा पिरामिड यहां पर लगाया गया है, यहां पर एवरी बनाई गई है. जिसमें विदेशी पक्षी लाए जाएंगे, वह अभी स्वीकृति के लिए पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 20 घंटे तक सर्किट हाउस में किसी से नहीं मिले सीएम गहलोत, जानें- क्यों चर्चा में है उदयपुर दौरा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *