Kota railway station Drugs opium recovered Two smugglers arrested ann
Opium Recovered On Kota Railway Station: कोटा शहर और ग्रामीण के साथ ही ट्रेनों और बसों में भी पुलिस का सघन जांच अभियान जारी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है साथ ही बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है वहीं ट्रेनों में भी जांच दल 24 घंटे निगरानी रख रहा है और अवैध मादक पदार्थ हो या अन्य अवैध गतिविधि हो सभी पर नजर रखी जा रही है ताकी लोकसभा चुनाव पारदर्शिता से कराया जा सके.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत कोटा चांदमल सिंगारिया (आरपीएफ) के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में गश्त और चेकिंग किया जा रहा है.
गंगानगर एक्सप्रेस में बरामद हुआ अफीम
इस विशेष अभियान के दौरान 5 अप्रैल 2024 को शाम के समय गस्त चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन कोटा पर खड़ी ट्रेन कोटा श्री गंगानगर एक्सप्रेस से दो अभियुक्तों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम वजनी 1 किलो 310 ग्राम के साथ दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को देख घबरा गए आरोपी
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जगह जगह चेकिंग और जांच की जा रही है. कोटा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन कोटा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में पुलिस ने चेकिंग की. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच में बैठे दो यात्री हमें पुलिस बावर्दी जाप्ता को देखकर एकदम से घबराकर अपनी सीट से उठकर अपना पीठू बैग हाथ में लेकर टॉयलेट की ओर जाने लगे, जिन पर शक होने पर रोका व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम लखबीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र गुरदेव सिह, निवासी रताथेड़ पुलिस थाना वैरूके, जिला फाजिलका पंजाब एवं दूसरे ने अपना नाम जवान सिंह पुत्र कालू सिंह, निवासी देवरिया पुलिस थाना मिश्रोली जिला झालावाड़ बताया.
पुलिस ने जब दोनों की तलाशी की तो उनके बैग से अवैध मादक पदार्थ अफीम वजनी 1 किलो 310 ग्राम मिले. इसके बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध जीआरपी थाना कोटा में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जीआरपी थाना सवाई माधोपुर के जिम्मे किया गया.
मोटा पैसा कमाने का था प्लान
अभियुक्तों से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों की पूर्व में केंद्रीय कारागार फाजिलका पंजाब में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान दोस्ती हुई और जेल में रहने के दौरान ही दोनों तस्करों द्वारा अंतरराज्यीय तस्करी कर मोटा पैसा कमाने का प्लान बनाया.
जेल से बाहर आने के बाद दोनो ने आपस में सम्पर्क कर सुवासरा मन्दसौर मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ अफीम खरीद कर तस्करी के जरिये ट्रेन पंजाब लेकर जाना सामने आया है. अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मादक अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 13 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: ‘सारी उम्मीदें हवा हो गईं…’, सौरभ वल्लभ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने लिखा भावुक पत्र