Fashion

Kota News Three children died due to drowning in river on Holi Rajasthan ann


Kota News: कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सांगोद में आज होली की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, यहां के बपावर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह तीनों बच्चे होली खेलकर नदी पर नहाने गए थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया.

बपावर थाना पुलिस ने बताया कि होली का पर्व मनाया जा रहा था और इसी दौरान जब गांव में तीन बच्चे नहीं दिखे तो उनकी तलाश की गई. जब नदी के पास जाकर देखा तो उनके कपड़े नदी के बाहर ही रखे हुए थे. ऐसे में आशंका होने पर ग्रामीणों ने तत्काल नदी में बच्चों की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए.

मजदूरी करने गए थे माता-पिता
पुलिस के मुताबिक माता पिता मजदूरी करने गए थे और बच्चे होली खेलने निकल गए. उसके बाद होली खेल कर यह बच्चे परवल नदी पर नहाने चले गए. इस दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

गांव में छाया मातम
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मृतक बच्चों में छह वर्षीय वंश और आठ वर्षीय लखन सगे भाई है, जबकि अभिषेक उनका चचेरा भाई है.

ये भी पढ़ें

Congress Candidate List: बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रह्लाद गुंजल को मिला तोहफा, पार्टी ने कोटा से दिया टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *