Fashion

Kota MBS Hospital Doctor Car Road Accident In Maharashtra Return New Year Party From Goa Ann


Kota News: कोटा स्थित एमबीएस अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजेश सागर और उनके परिवार का महाराष्ट्र के धूले में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में डॉक्टर राजेश सागर के पत्नी की मिथलेश की मौत हो गई, जबकी डॉ. सागर सहित चार लोग घायल हो गए. इस हादसे के संबंध में उनके एक परिचित देवेन्द्र यादव ने बताया कि “डॉ. राजेश सागर और उनका परिवार 28 दिसंबर को नए साल के मौके पर गोवा गया था. परिवार समेत डॉ. राजेश सागर गुरुवार (4 दिसंबर) गोवा से वापस कोटा लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने महाराष्ट्र के धूले में उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दिया.

ये टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी गाड़ी उछलकर फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई. डॉक्टर राजेश सागर के परिचित देवेन्द्र के मुताबिक, गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे. डॉक्टर राजेश सागर, उनकी पत्नी मिथलेश यादव, बेटा राम सागर और राम के दो दोस्त भी उनके साथ गोवा से कोटा आ रहे थे.

गोवा से लौट रही डॉक्टर की फैमिली
देवेन्द्र ने बताया कि “दुर्घटना में डॉक्टर राजेश की पत्नी मिथिलेश की मौत हो गई. जबकी डॉ. सागर, उनका बेटा राम और उसके दो दोस्त सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें धूले के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.” उन्होंने बताया कि “दुर्घटना के बाद गाड़ी नीचे जा गिरी, जिसकी वजह से कार में सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी समय लगा और जाम में भी वह फंसे रहे. इस हादस में डॉक्टर सागर और उनके बेटे को गंभीर भी चोट आई है. हालांकि उनको छोड़ अन्य लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है.

मृतका गोपाल मील सरकारी स्कूल थीं टीचर
हादसे की शिकार गाड़ी को राम नाम का व्यक्ति चला रहा था. डॉक्टर राजेश सागर की गाड़ी के हादसे का शिकार होने और उनकी पत्नी की मौत की खबर जैसे ही कोटा पहुंची, परिजनों और सहित अन्य लोगों में कोहराम मच गया. मिथलेश यादव कोटा के रंगपुर रोड स्थित गोपाल मील सरकारी स्कूल में टीचर थीं. मिथलेश हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती थीं. स्कूल में भी हमेशा निर्धन और जरूरतमंद बच्चों की मदद करती थी. इतना ही नहीं उन्होंने संबंधित स्कूल में कक्षा कक्ष का निर्माण, सीढ़ियों पर रेलिंग लगाने, स्टूडेंट को स्वेटर, कॉपी और किताबों का वितरण करती थी. 

ये भी पढ़ें:

Watch: कोटा में राज्यमंत्री हीरालाल नागर के स्वागत के लिए बनाया मंच टूटा, कई कार्यकर्ताओं को आई चोट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *