Fashion

Kota Gas leakage in gas line of Chambal Fertilizer Plant in Kota 13 children fell ill


Kota News: कोटा के सांगोद विधानसभा के चंबल फर्टिलाइजर प्लांट की गैस लाइन में रिसाव हो गया. इस हादसे में 13 बच्चे और दो अन्य को गैस के कारण परेशानी हुई. इनमें से 5 बच्चों को चम्बल फर्टिलाइजर अस्पताल से रेफर किया गया.

वहीं चंबल फर्टिलाइजर प्लांट में गैस रिसाव का मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रशासन से जानकारी ली है. प्रभावित बच्चों का कोटा में किया जा रहा उपचार. बीजेपी देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *