Kota Congress chief Govind Singh Dotasra protest in NEET UG Paper Leak Case ANN
NEET UG Paper Leak Case: कोटा में एनटीए की परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ियों और पेपर लीक की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नीट मामले में दो एफआईआर गुजरात और बिहार में दर्ज हो चुकी है. कथित धांधली की जांच सीबीआई कर रही है. डोटासरा ने सरकार से नीट यूजी परीक्षा को निरस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बेचकर युवाओं के सपनों को लूट जा रहा है.
राजस्थान की बीजेपी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि तीन परीक्षा एनटीए की रद्द कर दी गयी. ऐसे में चौथी क्यों नहीं कैंसिल की जा रही है. डोटासरा ने पेपर निरस्त नहीं होने के पीछे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया गया. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आदिवासियों के डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं.
तीन परीक्षा एनटीए की रद्द, चौथी में क्यों हो रहा दर्द- डोटासरा
डोटासरा ने वसुंधरा राजे के उंगली पकडने वाले बयान पर कहा कि ऊपर लडाई चल रही है. आरएसएस और बीजेपी में विवाद है. उन्होंने मदन दिलावर के मंत्री बनाये जाने पर तंज कसा. पिछली सरकार में मंत्री बने दिलावर को समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारा जाता है. बता दें कि नीट पीजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में पेपर लीक की घटना के बाद कांग्रेस नीट यूजी की परीक्षा को भी कैंसिल करने की मांग कर रही है.
‘भंगार वाले बाबा’ को प्रताड़ित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, जोधपुर रेंज आईजी का आया बड़ा बयान