Fashion

Kondagaon Drone continuously flying over Nursing girls hostel students complained to collector in Chhattisgarh ANN


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शासकीय जीएनएम नर्सिंग छात्राओं के हॉस्टल के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ने से सनसनी फैल गई है. छात्राओं ने हॉस्टल के ऊपर ड्रोन उड़ाने की शिकायत कलेक्टर से की है. छात्राओं का कहना है कि ड्रोन दिन-रात हॉस्टल के ऊपर मंडराता रहता है, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा को खतरा है. 

हालांकि, यह ड्रोन कौन उड़ा रहा है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. कई बार वॉर्डन और हॉस्टल अधीक्षक से शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और न ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस वजह से छात्राओं ने जिला कलेक्टर से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके हॉस्टल के ऊपर एक ड्रोन मंडरा रहा है. 

उनका कहना है कि खास कर छुट्टी के दिन सुबह से रात तक ड्रोन हॉस्टल के ऊपर और इर्द गिर्द ही उड़ाया जाता है. वहीं दो दिन पहले हॉस्टल के अंदर एक युवक भी घुस आया था, जिससे लगातार सुरक्षा खामियां उजागर हो रही हैं. छात्राओं ने सबसे पहले इसकी शिकायत हॉस्टल वार्डन और हॉस्टल अधीक्षिका से की, लेकिन ड्रोन कौन उड़ाता है इसकी जानकारी नहीं लग पाई.

हॉस्टल में असुरक्षा का माहौल
छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में असुरक्षा का माहौल है और मैनेजमेंट की लापरवाही से उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं. हॉस्टल की सभी छात्राओं ने कोंडागांव कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत की है. साथ ही हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ाने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की है. इधर हॉस्टल मैनेजमेंट ने भी माना कि सुरक्षा के लिए पहले आवेदन किए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य अनीता सोनी का कहना है कि सुरक्षा की मांग को लेकर और नगर सैनिक की तैनाती को लेकर इससे पहले भी विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर से मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आश्वासन दिया है कि तीन-चार दिनों में हॉस्टल में उचित व्यवस्था की जाएगी और ड्रोन का भी पता लगा लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: महाकाल लोक में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, कलेक्टर ने दुकान संचालकों को क्यों दी चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *