News

Kolkata RG Kar College and Hospital Doctor Rape Murder case FSL Report CBI Kolkata police case current status


RG Kar Case FSL Report Raises Questions: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में हाल ही में सीबीआई को केंद्रीय फोरेंसिक अनुसंधान प्रयोगशाला (CFSL) रिपोर्ट सौंपी गई. इस रिपोर्ट ने इस केस में जवाब खोजने की जगह नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब सीबीआई इन्हीं सवालों के जवाब तलशने में जुट गई है, उसे इसमें कितनी कामयाबी मिलेगी, ये तो वक्त ही बतेगा लेकिन फिलहाल लोगों को इस केस के गुनहगार को सजा के लिए इंतजार करना होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ सवाल जो इस मामले में अब उठ रहे हैं.

क्या किसी और जगह हुई वारदात?

एफएसएल रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला खुलासा ट्रेनी के साथ दरिंदगी को लेकर हुआ है. रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि दुष्कर्म व हत्या की वारदात को किसी अन्य जगह पर अंजाम दिया गया. उसके बाद शव को सेमिनार रूम में रखा गया. सीबीआई अब इस सवाल के जवाब तलाश रही है.

क्या घटनास्थल से गायब हुए सबूत?

FSL ने अपनी रिपोर्ट में विशेष रूप से बताया है कि सेमिनार रूम में नीले गद्दे पर पीड़िता और हमलावर के बीच संभावित हाथापाई के कोई निशान नहीं मिले हैं. आसपास रखे सामान में खरोंच तक नहीं आई है. यहां तक कि सेमिनार रूम के अंदर भी इसके कोई निशान नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी ने जानकर ऐसा किया है और सबूत मिटाए हैं.

उठ रहे ये सवाल भी

  • तो क्या हत्या सेमिनार रूम की जगह कहीं और हुई है?
  • क्या सेमिनार रूम में आरोपी का घुसना हत्या के बाद की स्थिति है या एक सोची समझी साजिश?
  • क्या अपराध 24 मिनट में हुआ था या इसको पहले ही अंजाम दे दिया गया था ?
  • तो क्या शव को अपराध करने के बाद कोई दूसरा सेमिनार रूम में लाया था?

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश ने की शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग, भारत बोला- ‘नो कमेंट’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *