Kolkata Rape Murder Case PM Narendra Modi advocates for speedy justice on crimes against women in front of CJI during National Conference of District Judiciary | कोलकाता रेप कांडः औरतों के खिलाफ अपराध पर फिर बोले PM मोदी, CJI के सामने कहा
Narendra Modi on Crime against Women: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय (Speedy Justice) की वकालत की.
महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय की जरूरत पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, “न्यायपालिका (Judiciary) को संविधान का संरक्षक माना जाता है और सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.”
‘कभी कोई अविश्वास नहीं दिखाया’
पीएम मोदी ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में कहा, ‘भारत के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट या न्यायपालिका के प्रति कभी कोई अविश्वास नहीं दिखाया.’ प्रधानमंत्री ने आपातकाल (Emergency) लागू किए जाने को एक ‘‘काला’’ दौर बताते हुए कहा कि न्यायपालिका ने मौलिक अधिकारों को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई.
कोलकाता रेप मर्डर केस पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर कहा, ‘न्यायपालिका ने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा की है. कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या और ठाणे के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामलों की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बच्चों की सुरक्षा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं.’
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, आधी आबादी को अपनी सुरक्षा को लेकर उतना ही अधिक भरोसा होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कई कड़े कानून हैं और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.’
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी आरोपियों को संरक्षण देने संबंधी कई आरोप भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की ‘रोटी-सब्जी’ पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ