Fashion

kolkata rape murder case opd service suspended in several hospitals in maharashtra


Mumbai News: कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेनी के की रेप के बाद हत्या घटना के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन को महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर्स (Maharashtra Resident Doctors) ने भी समर्थन दिया है और उन्होंने अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस वजह से महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप हो गई है. वहीं, राज्य के अस्पतालों में इलेक्टिव सर्विस भी रुक गई है. हालांकि आपात सेवाएं बरकरार हैं.  महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंशियल डॉक्टर्स (सेंट्रल MARD) के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक देबाजे ने यह जानकारी दी.

देबाजे ने बताया कि सुबह 9 बजे से सभी ओपीडी और इलेक्टिव सर्विस को बंद कर दिया गया. केवल आपात सेवाएं जारी हैं. बता दें कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी की सेमिनार हॉल में रेप करके हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शनिवार को एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है और इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. घटना के बाद जूनियर डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है.

 

उधर, पुणे के बी जे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है. ससून जनरल अस्पताल में इलेक्टिव प्रोसिजर नहीं किया जाएगा लेकिन आपात सेवा जारी रहेगी. 

ससून अस्पताल के 450 डॉक्टर्स हड़ताल पर
MARD के महानिदेशक आकाश राडे ने कहा कि ससून अस्पताल के करीब 450 रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल में हिस्सा लिया है. MARD  के उपाध्यक्ष दस्तगीर जमादार ने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर्स की एक मांग यह है कि कोलकाता के रेप केस को सीबीआई को भेजा जाए जो मांग मान ली गई है. हमारी दूसरी मुख्य मांग यह है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध हो और सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध हों. 

यह है डॉक्टर्स की मांग
सेंट्रल एमएआरडी ने पारदर्शी तरीके से कोलकाता की घटना की जांच की मांग की है. इसके अलावा सेंट्रल हेल्थकेयर प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने वाली एक्सपर्ट कमिटी के तत्काल गठन, सुरक्षा उपायों में सुधार, पूरी तरह से  संचालित सीसीटीवी और गुणवत्तापूर्ण हॉस्टल, रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए ऑन-कॉल रूम की व्यवस्था करने की मांग की है. दरअसल, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल की गई है. न्याय मिलने तक हड़ताल खत्म ना करने की बात कही गई है. इस बीच, सेंट्रल एमएआरडी ने मंगलावार रात को अनिश्चितकालीन हड़ताल को बरकरार रखने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में महायुति और MVA ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, बनाया ये खास प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *