News

Kolkata Rape Murder Case Mamata Banerjee said some news channel plotting to burn west Bengal Supreme Court Decision


Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोमवार (09 सितंबर) को बंगाल के राज्य सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और नागरिक-केंद्रित सेवाओं की समीक्षा की गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में कई अहम मुद्दों को उठाया. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘चिकन फ्लू फैल रहा है इसलिए बॉर्डर सील करें, खासतौर पर मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया में बाहर से सामान न लाएं. दूसरे राज्यों से ये चिकन फ्लू रेल के जरिए भी आ सकता है. रेल हमारे हाथ में नहीं है. मंकीपॉक्स भी कुछ जगहों पर देखा जा रहा है और इस संबंध में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाने की जरुरत है.’

न्यूज चैनलों पर लगाया साजिश रचने का आरोप

प्रशासनिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ न्यूज चैनलों पर भी निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने न्यूज चैनलों का नाम नहीं लिया. ममता बनर्जी ने कहा, ‘कुछ न्यूज चैनल राज्य को जलाने की साजिश रच रहे हैं इस संबंध में एक टास्क फोर्स बनाए जाने की जरुरत है. कुछ चैनल, बंगाल को बदनाम कर रहे हैं.’

डॉक्टरों की हड़ताल पर क्या कहा?

​कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के खिलाफ हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को वापस ड्यूटी पर लौटने वाले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के आदेश पर ममता बनर्जी ने खुशी जताई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए कहा है, मैं भी वही कहूंगी. अगर उनका एक प्रतिनिधिमंडल चाहे तो आकर मुझसे मिले, मैं तैयार हूं.

पुलिस के एक्शन पर कही ये बात

ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के जूनियर डॉक्टरों को दिए आदेश पर कहा, ‘खुश हूं कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है जबकि दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं होता. आप लोगों ने स्वास्थ विभाग को जो डिमांड दीं सब पूरी हुई हैं. आज विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से कोई परमिशन नहीं ले रहा है.’

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता कांड पर RSS चीफ मोहन भागवत को आया गुस्सा, ममता बनर्जी बोले- ‘दोषियों को खोजकर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *